
दरभंगा, 15 नवंबर (हि.स.) अलीनगर विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी मैथिली ठाकुर ने ऐतिहासिक जीत दर्ज करते हुए अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी राजद उम्मीदवार विनोद मिश्र को 11 हजार से अधिक मतों से पराजित किया। इसी के साथ वे बिहार की सबसे कम उम्र की विधायक बनने का गौरव प्राप्त कर चुकी हैं। उनकी जीत ने पूरे क्षेत्र में उत्सव जैसा माहौल बना दिया है।
जीत की खुशी में शनिवार को कुरसो नदियामी के प्रसिद्ध दुर्गा स्थान में भव्य आयोजन किया गया, जहां भाजपा के जिला मीडिया प्रभारी लालकांत झा ने अपनी चुनाव-पूर्व मन्नत पूरी करते हुए 11 हजार लड्डुओं का भोग अर्पित किया। जैसे ही शाम की आरती के समय नवनिर्वाचित विधायक मैथिली ठाकुर मंदिर परिसर पहुँचीं, हजारों की भीड़ उमड़ पड़ी। माहौल इस कदर उत्साहित था कि लोग मंदिर की छतों, दीवारों और आसपास की ऊँची जगहों पर चढ़कर उन्हें एक झलक देखने लगे। सैकड़ों मोबाइलों की फ़्लैशलाइट्स में पूरा परिसर जगमगा उठा।
मैथिली ठाकुर ने मां दुर्गा की पूजा-अर्चना की और आरती के बाद उपस्थित जनसैलाब को संबोधित करते हुए कहा— “जनता का यह प्यार देखकर मैं अभिभूत हूँ। यह जीत मेरी नहीं, पूरे अलीनगर की है।”
इसके बाद उन्होंने भक्ति-गीत और आरती का गायन किया, जिससे पूरा वातावरण संगीत और भक्ति के रंग में सराबोर हो गया।
कार्यक्रम में भाजपा के वरिष्ठ नेता संजय कुमार सिंह उर्फ पप्पू सिंह, भाजपा मंडल अध्यक्ष (तारडीह) पुरुषोत्तम झा, नदियामी पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि कन्हैया चौधरी, जदयू नेता बिनोद कुमार चौधरी, भाजपा जिला मीडिया प्रभारी लालकांत झा सहित अनेक जनप्रतिनिधि और गणमान्य लोग उपस्थित थे।
मैथिली ठाकुर का स्वागत फूलमालाओं, जयकारों और ढोल-नगाड़ों के साथ किया गया। भीड़ का उत्साह इस बात का संकेत था कि अलीनगर ने अपनी युवा विधायक को न सिर्फ चुन लिया है बल्कि पूरे दिल से अपनाया भी है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / Krishna Mohan Mishra