सब-जूनियर महिला हॉकी चैंपियनशिप : दूसरे दिन शानदार मुकाबले, राउंडग्लास पंजाब और वडिपट्टी राजा की जीत

16 Nov 2025 22:11:01

करनाल, 16 नवंबर (हि.स.)। कैलाश हॉकी स्टेडियम, करनाल में जारी हॉकी इंडिया सब-जूनियर महिला अकादमी चैंपियनशिप 2025 (ज़ोन A व B) के दूसरे दिन रोमांचक मुकाबले देखने को मिले। राउंडग्लास पंजाब हॉकी क्लब अकादमी ने बड़ी जीत दर्ज करते हुए सबका ध्यान खींचा, जबकि वडिपट्टी राजा हॉकी अकादमी ने भी अपने पूल में महत्वपूर्ण जीत हासिल की।

पूल A: राउंडग्लास पंजाब की एकतरफा जीत, वडिपट्टी राजा की शानदार रक्षा

राउंडग्लास पंजाब हॉकी क्लब अकादमी ने स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ गुजरात हॉकी अकादमी को 11-0 से हराकर टूर्नामेंट की सबसे प्रभावशाली जीतों में से एक दर्ज की। नवदीप कौर टीम की हीरो रहीं, जिन्होंने 4 गोल किए (3’, 14’, 19’, 46’)।

हरमनप्रीत कौर ने 2 गोल (29’, 40’) जोड़े, जबकि रमंदीप कौर (7’), जर्मनप्रीत कौर (12’), तानिया चंदेलिया (16’), हरप्रीत कौर (41’) और लवप्रीत कौर (60’) ने भी योगदान दिया।

उसी पूल में वडिपट्टी राजा हॉकी अकादमी ने मजबूत रक्षात्मक प्रदर्शन करते हुए सिटिज़न हॉकी XI को 1-0 से हराया। निर्णायक गोल कप्तान नव्य रानी ने दागा।

पूल C: अनंतपुर और खालसा की टीमें गोलरहित ड्रा पर रहीं, जय भारत ने दर्ज की 6-0 की बड़ी जीत

पूल C में खेले गए देर शाम के मैचों में अनंतपुर स्पोर्ट्स अकादमी और स्पोर्ट्स हॉकी अकादमी ऑफ खालसा, कोलकाता के बीच मुकाबला 0-0 की बराबरी पर समाप्त हुआ।

दूसरी ओर, जय भारत हॉकी अकादमी ने दमदार प्रदर्शन करते हुए जूड फेलिक्स हॉकी अकादमी को 6-0 से मात दी।

टीम की ओर से आरुषि ढांडा (25’, 27’) और अनन्या चौहान (29’, 50’) ने दो-दो गोल दागे, जबकि भावनी (9’) और राशी सिंह (53’) ने भी गोल कर टीम की जीत सुनिश्चित की।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / आकाश कुमार राय

Powered By Sangraha 9.0