बिहार में दोबारा होना चाहिए चुनाव, जनता नतीजों से खुश नहीं: रॉबर्ट वाड्रा

16 Nov 2025 23:55:00
इंदौर में खजराना गणेश मंदिर पहुंचे रॉबर्ट वाड्रा


इंदौर पहुंचे रॉबर्ट वाड्रा


इंदौर, 16 नवम्बर (हि.स.)। कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी के पति रॉबर्ट वाड्रा ने बिहार में कांग्रेस पार्टी की करारी हार के लिए सीधे तौर पर चुनाव आयोग को जिम्मेदार ठहराया है। उन्होंने कहा है कि बिहार की जनता चुनाव परिणाम से खुश नहीं है। जो हुआ वह चुनाव आयोग के कारण हुआ है। ये परिणाम चुनाव आयोग की मदद से आए और उससे कोई भी सहमत नहीं है। बिहार में दोबारा चुनाव होना चाहिए।

रॉबर्ट वाड्रा रविवार शाम इंदौर एयरपोर्ट पर मीडिया से बातचीत कर रहे थे। वे धार्मिक यात्रा पर दो दिन के दौरे पर इंदौर पहुंचे हैं। यहां एयरपोर्ट पर उनका भव्य स्वागत किया गया। इस दौरान उन्होंने इशारों-इशारों में जेन-जेड जैसे आंदोलन की जरूरत बता दी। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी से सभी से मिल हैं। सभी युवाओं से जुड़ेंगे और लोकतंत्र के लिए आंदोलन करेंगे। बिहार में दोबारा चुनाव हुए तो रिजल्ट पलटेगा।

वाड्रा ने कहा कि देश को बदलाव चाहिए। इसके लिए राहुल गांधी देश भर में मेहनत कर रहे हैं। सरकार जो भी कर रही है, गलत कर रही है। हार में बिल्कुल बेईमानी हुई है। यह आज के यूथ को पसंद नहीं है। युवाओं को राहुल गांधी के साथ जुड़ना चाहिए। इस तरह के चुनाव करेंगे, तो यह देश के लिए हानिकारक है। इसके लिए हम लड़ेंगे, जिसके लिए शिव कि शक्ति चाहिए। मैं इसके लिए यहां हूं। अपने परिवार के लिए पूजा करेंगे। देखना बदलाव जरूर आएगा।

दो दिन के दौरे पर इंदौर पहुंचे वाड्रा ने खजराना गणेश मंदिर में दर्शन किए। उनके दौरे में उज्जैन महाकाल और ओंकारेश्वर में भी दर्शन शामिल हैं। वाड्रा ने कहा कि मैं उज्जैन आता हूं। मेरा भरोसा है कि इससे शिव की शक्ति मिलती हैं। मेरा धार्मिक दौरा पूरे देश में होता है और यहीं से शुरू होता है। रॉबर्ट वाड्रा मध्य प्रदेश की दो दिवसीय धार्मिक यात्रा पर आए हैं। वे 17 नवंबर को उज्जैन, ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंग दर्शन करेंगे। इसके साथ ही नर्मदा में स्नान और पूजन करेंगे।

हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश तोमर

Powered By Sangraha 9.0