जम्मू-कश्मीर के नौगाम पुलिस स्टेशन के पास विस्फोट स्थल को एफएसएल ने जांच के लिए सील किया

16 Nov 2025 11:41:00
जम्मू-कश्मीर नौगाम पुलिस स्टेशन के पास विस्फोट स्थल को एफएसएल ने जांच के लिए सील कियाि


श्रीनगर, 16 नवंबर (हि.स.)। श्रीनगर के नौगाम पुलिस स्टेशन के आसपास के इलाके को फोरेंसिक साइंस लैबोरेटरी (एफएसएल) की टीमों और सुरक्षा बलों ने सील कर दिया है। यहां दुर्घटनावश हुए विस्फोट में 9 लोगों की मौत हो गई और 32 अन्य घायल हो गए थे। इस विस्फोट की जांच चल रही है। सुरक्षाकर्मी और फोरेंसिक विशेषज्ञ साक्ष्य एकत्र करने के लिए मौके पर जाँच कर रहे हैं।

शुक्रवार देर रात नौगाम पुलिस स्टेशन के अंदर दुर्घटनावश हुए इस विस्फोट में 9 पुलिसकर्मियों की मौत हो गई और 32 अन्य घायल हो गए। इससे पास की इमारत को भारी नुकसान हुआ। घायलों को श्रीनगर के श्री महाराजा हरि सिंह अस्पताल (एसएमएचएस) में भर्ती कराया गया है।

जम्मू-कश्मीर के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) नलिन प्रभात ने शनिवार को ज़ोर देकर कहा कि घटना के बारे में कोई भी अटकलें लगाना अनावश्यक है क्योंकि प्रारंभिक निष्कर्षों से पता चला है कि अनिवार्य फोरेंसिक प्रक्रिया के दौरान एक अनजाने में विस्फोट हुआ था।

डीजीपी ने बताया कि जिन नौ लोगों की जान गई उनमें राज्य जांच एजेंसी (एसआईए) का एक अधिकारी, तीन एफएसएल कर्मी, दो अपराध स्थल फोटोग्राफर मजिस्ट्रेट की टीम की सहायता कर रहे दो राजस्व अधिकारी और ऑपरेशन से जुड़ा एक दर्जी शामिल हैं। -----

हिन्दुस्थान समाचार / बलवान सिंह

Powered By Sangraha 9.0