
क्वेटा (बलोचिस्तान) पाकिस्तान, 16 नवंबर (हि.स.)। बलोचिस्तान प्रांत के सनी और भाग के मध्य के इलाके में मोटरसाइकिल सवार हमलावरों ने एक वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) के काफिले पर गोलीबारी की। इस दौरान पुलिस ने भी गोली चलानी पड़ी। फिलहाल वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक और काफिले में शामिल सभी पुलिसकर्मी सुरक्षित हैं। हमलावरों के भाग जाने के बाद पुलिस ने इलाके की घेराबंदी कर तलाश शुरू कर दी।
द बलोचिस्तान पोस्ट की रिपोर्ट के अनुसार, कच्छी के एसएसपी हाल ही में सरकारी रिकॉर्ड जलाने की घटना की जांच के लिए शनिवार को हाजी शहर थाने पहुंचे थे। मुआयना करने के बाद लौटते समय, सनी और भाग के बीच के इलाके में मोटरसाइकिल सवार हमलावरों ने अचानक उनके काफिले पर अंधाधुंध गोलीबारी शुरू कर दी।
पुलिस के अनुसार, दोनों ओर से लगभग 20-25 मिनट तक भीषण गोलीबारी हुई, लेकिन हमलावर घटनास्थल से भागने में सफल रहे। एसएसपी और सभी पुलिसकर्मी सुरक्षित हैं। घटना के बाद इलाके की घेराबंदी कर तलाशी अभियान शुरू कर दिया गया है।
रिपोर्ट के अनुसार, पिछले 24 घंटे में प्रांत के कई जिलों में गोलीबारी की घटनाएं हुई हैं। कच्छी जिले के भाग थाना क्षेत्र में महमूद औलिया की सीमा के पास हथियारबंद बदमाशों ने एक महिला समेत दो लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी। बंदूकधारी वारदात को अंजाम देने के बाद भाग गए। लोरलाई में गोलीबारी की सूचना पर एसएसपी मलिक मोहम्मद असगर उस्मान के नेतृत्व में एक पुलिस दल मौके पर पहुंचा। पुलिस ने समय पर कार्रवाई करते हुए दिलबर खान (निवासी न्यू बावर) को हथियार सहित गिरफ्तार कर लिया।
इसके अलावा वाध के काका हीर इलाके में मदीना होटल के पास अज्ञात बंदूकधारियों ने 22 वर्षीय नवाब की गोली मारकर हत्या कर दी। हमलावर गोलीबारी के बाद भागने में सफल रहे। वहीं, डेरा मुराद जमाली के नगर थाना क्षेत्र के हुदूद अबारो मोहल्ले में एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी की हत्या कर दी।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / मुकुंद