
मुरादाबाद, 16 नवम्बर (हि.स.)। गुरु जंभेश्वर विश्वविद्यालय, मुरादाबाद की अंतर महाविद्यालय क्रिकेट प्रतियोगिता 2025-26 के दो सेमीफाइनल मैच रविवार को खेले गए। हिन्दू कालेज मुरादाबाद ने वर्धमान कालेज बिजनौर को पराजित कर फाइनल में प्रवेश किया, जबकि जेएसएच कालेज अमरोहा ने केजीके कालेज मुरादाबाद को हराकर फाइनल में प्रवेश किया। फाइनल मैच की खिताबी भिड़ंत 17 नवम्बर को हिन्दू कालेज और जेएसएच कालेज अमरोहा के बीच होगी।
केजीके कालेज मैदान पर टॉस जीतकर जे.एस.एच. कॉलेज, अमरोहा ने पहले गेंदबाज़ी का निर्णय लिया। पहले बल्लेबाज़ी करते हुए केजीके कॉलेज ने 20 ओवर में 158 रन बनाए। सार्थक चौधरी ने शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए 55 गेंदों पर 91 रन की सर्वाेच्च पारी खेली। लक्ष्य का पीछा करते हुए जे.एस. एच. कॉलेज, अमरोहा ने मात्र 18 ओवर में लक्ष्य प्राप्त कर 5 विकेट से जीत दर्ज की तथा फ़ाइनल में प्रवेश किया।
जबकि दूसरे मैच में टॉस जीतकर हिंदू कॉलेज, मुरादाबाद ने पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। पहले बल्लेबाज़ी करते हुए हिंदू कॉलेज, मुरादाबाद ने 20 ओवर में 258 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया। ऋतिक ने 47 गेंदों पर 84 रन की पारी खेली। हिंदू कॉलेज, मुरादाबाद की तरफ से सचिन सिंह 35 गेंदों पर 70 रन वहीं आकाश रावत ने 28 गेंदों पर 68 रन की शानदार पारी खेली।
जवाब में वर्धमान कॉलेज, बिजनौर की टीम 19.5 ओवर में मात्र 115 रन पर ऑल आउट हो गई। इस प्रकार हिंदू कॉलेज, मुरादाबाद ने 143 रन की विशाल विजय प्राप्त की।
सेमीफाइनल मैच का शुभारम्भ मुख्य अतिथि प्रो. सत्य व्रत सिंह रावत, प्राचार्य, हिन्दू कॉलेज, मुरादाबाद एवं क्रीड़ा सचिव, गुरु जंभेश्वर विश्वविद्यालय, मुरादाबाद द्वारा किया गया। विशिष्ट अतिथि प्रो. अजय कुमार सिंह एवं अजय कपूर उपस्थित रहे। विश्वविद्यालय से नामित खेल विशेषज्ञ के रूप में प्रो मनीष भट्ट एवं पर्यवेक्षक प्रो. मुजाहिद रहे। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. गुरमीत सिंह, डॉ. पंकज सिंह, डॉ. चरणजीत, प्रो. विनोद कुमार पांडे, प्रो. राजकुमार सोनकर, डॉ. राजीव कुमार, डॉ. सत्यवीर, बृजनाथ मौर्य, मोनू कश्यप, विपुल चौधरी आदि उपस्थित रहे। संचालन आयोजन सचिव एवं क्रीड़ा सचिव प्रो. अनिल चौहान ने कि या।
हिन्दुस्थान समाचार / निमित कुमार जायसवाल