कोलकाता टेस्ट में हार के बाद पंत ने कहा- हमें लक्ष्य हासिल करना चाहिए था

16 Nov 2025 16:40:01
पंत


कोलकाता, 16 नवंबर (हि.स.)। भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मैच कोलकाता के ईडन गार्डन्स स्टेडियम में खेला गया। इस मैच को दक्षिण अफ्रीका ने 30 रनों से जीतकर सीरीज में 1-0 की बढ़त बनाई। भारतीय टीम को जीत के लिए दूसरी पारी में 124 रन बनाने थे, लेकिन टीम 93 रन ही बना सकी। मैच हारने के बाद भारतीय टीम के उपकप्तान ऋषभ पंत ने पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन सेरेमनी में कहा कि हम इस लक्ष्य को हासिल कर सकते थे, लेकिन दूसरी पारी में हम पर दबाव बढ़ता गया।

नियमित कप्तान शुभमन गिल के चोटिल होने के बाद मैच में पंत कप्तानी कर रहे थे। पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन में पंत ने कहा कि इस तरह के मैच में आप ज्यादा नहीं सोच सकते। हमें इस स्कोर को हासिल करना चाहिए था। दूसरी पारी में हम पर दबाव बढ़ता गया।

रविवार सुबह दूसरी पारी में दक्षिण अफ्रीकी कप्तान टेम्बा बावुमा और कॉर्बिन बॉश की बल्लेबाजी पर पंत ने कहा कि टेम्बा और बॉश ने शानदार साझेदारी की और इसी ने उन्हें मैच में वापस ला दिया।

पंत ने कहा कि विकेट से मदद मिल रही थी। ऐसे में 120 के करीब का लक्ष्य भी मुश्किल हो जाता है, लेकिन एक टीम के तौर पर हमें दबाव को झेलने में सक्षम होना चाहिए। पंत ने टीम की आगे की रणनीती को लेकर कहा कि अभी सुधारों के बारे में नहीं सोचा है, मैच अभी-अभी खत्म हुआ है। हम मजबूत वापसी करेंगे।

मैच जीतने के बाद दक्षिण अफ्रीकी कप्तान टेम्बा बावुमा ने कहा कि बहुत रोमांचक मैच रहा। आप इस तरह के मैचों का हिस्सा बनना चाहते हैं और स्पष्ट रूप से नतीजों के पक्ष में रहना चाहते हैं। मुझे लगता है कि हमने मैच में अपनी पकड़ बनाए रखने की पूरी कोशिश की। हमें पता था कि बल्लेबाजी मुश्किल होगी, हमारे लिए भी मुश्किल थी, लेकिन हमें जो भी मौका मिला उसका फायदा उठाना था। मुझे लगता है कि हमने यह बखूबी किया। खुशकिस्मती से सब कुछ ठीक रहा। हमारे गेंदबाजों ने हमें मैच में वापस ला दिया।

पहले टेस्ट मैच का हालमैच की बात करें, तो ईडन गार्डन्स में खेले गए पहले टेस्ट मैच में रविवार को दक्षिण अफ्रीका ने भारतीय टीम को 30 रनों से हरा दिया। मेहमान टीम ने दूसरी पारी में 153 रन पर सिमटकर भारत के सामने 124 रनों का लक्ष्य रखा था। भारतीय टीम ने पहली पारी में 189 रन, जबकि दक्षिण अफ्रीका ने पहली पारी में 159 रन बनाए थे।

भारतीय टीम की बल्लेबाजी दूसरी पारी में बेहद खराब रही और टीम रविवार को दूसरे ही सत्र में 93 रन पर ढेर हो गई। कप्तान शुभमन गिल चोटिल होने की वजह से दूसरी पारी में भी बल्लेबाजी करने नहीं आ सके थे। वॉशिंगटन सुंदर ने 92 गेंदों पर 31 रन और अक्षर पटेल ने 17 गेंदों पर 26 रन की पारी जरूर खेली, मगर अन्य किसी बल्लेबाज का साथ नहीं मिला। इसी के साथ दक्षिण अफ्रीका ने दो मैचों की टेस्ट सीरीज में 1-0 से बढ़त बना ली है। सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच 22 नवंबर से गुवाहाटी में खेला जाएगा।

-------------

हिन्दुस्थान समाचार / वीरेन्द्र सिंह

Powered By Sangraha 9.0