नेपाल के वामपंथी नेता ने लगाया पश्चिमी हस्तक्षेप का आरोप, भारत और चीन के लिए बताया खतरा

16 Nov 2025 13:18:01
एमाले के उपाध्यक्ष


काठमांडू, 16 नवंबर (हि.स.)। पूर्व प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली की पार्टी के उपाध्यक्ष रामबहादुर थापा ने आरोप लगाया है कि पश्चिमी देश चीन और भारत को कमजोर करने की रणनीति के तहत नेपाल में साजिश रच रहे हैं।

चितवन में पार्टी की एक जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि पश्चिमी शक्तियों की इच्छा नेपाल के जल संसाधन, यूरेनियम सहित प्राकृतिक खनिजों पर कब्जा जमाने और चीन व भारत के बाजार में अपनी पकड़ बढ़ाने की है। उन्होंने कहा कि पश्चिमी शक्तियां चीन से तिब्बत को अलग करना चाहती हैं। साथ ही मंगोलिया को अलग करने की योजना है। इसके अलावा भारत को भी विभाजित करने का षडयंत्र नेपाल से चलाया जा रहा है।

थापा ने दावा किया कि 21 मार्च को होने वाला चुनाव राजनीतिक दलों के लिए एक 'हनी ट्रैप' है। उनके अनुसार पश्चिमी साम्राज्यवादी शक्तियां स्थापित दलों को खत्म करके नेपाल में अपने 'दलाल' खड़ा करने की रणनीति पर काम कर रही हैं। उन्होंने कहा कि यदि स्थापित दल सैन्य अड्डा बनाने की अनुमति देकर पश्चिमी हित में कार्य करने का वादा करके आत्मसमर्पण कर देते हैं, तो मार्च में चुनाव हो सकता है और उन्हें जीत भी दिलाई जा सकती है। अन्यथा ऐसा संभव नहीं है। उनके अनुसार सुशीला कार्की को राजनीतिक दलों को कमजोर करने की जिम्मेदारी दी गई है और यदि वे सफल नहीं रहीं, तो यह जिम्मेदारी किसी और को दी जाएगी।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / पंकज दास

Powered By Sangraha 9.0