बिली जीन किंग कप प्ले-ऑफ: नीदरलैंड्स ने भारत को 3-0 से हराया, मुकाबले में दिखाई दमदार पकड़

16 Nov 2025 22:24:00
बिली जीन किंग कप प्ले-ऑफ: नीदरलैंड्स ने भारत को 3-0 से हराया


बेंगलुरु, 16 नवंबर (हि.स.)। एस.एम. कृष्णा टेनिस स्टेडियम में रविवार को हुए बिली जीन किंग कप प्ले-ऑफ मुकाबले में नीदरलैंड्स ने भारत को 3-0 से पराजित करते हुए पूरी टाई पर अपना दबदबा बनाए रखा। तीनों रबर में डच खिलाड़ियों का प्रदर्शन भारतीय चुनौती पर भारी पड़ा।

कोएवरमैन्स ने दिलाई शुरुआती बढ़त

दिन की शुरुआत सिंगल्स मैच से हुई, जहां नीदरलैंड्स की कोएवरमैन्स ने भारत की श्रिवल्ली भामिडिपटी को सीधे सेटों में हराया।

पहले सेट में कोएवरमैन्स ने जल्दी ब्रेक हासिल करते हुए बढ़त बना ली और सेट को 6-2 से जीत लिया।

दूसरे सेट में भामिडिपटी ने कुछ अच्छे रिटर्न के साथ वापसी की कोशिश की, लेकिन डच खिलाड़ी ने संयम बरकरार रखते हुए मैच को 6-2, 6-4 से अपने नाम किया।

मैच के बाद कोएवरमैन्स ने कहा, “मैंने कप्तान से कहा था कि हर गेंद के पीछे भागना मेरा गेम प्लान है। इससे मैं मैच में केंद्रित रहती हूँ और विपक्षी से गलतियाँ करवा पाती हूँ। यही रणनीति आज काम आई।”

लामेन्स ने भारत की दूसरी चुनौती भी रोकी

दूसरे सिंगल्स मुकाबले में विश्व क्रम में 89वें स्थान पर काबिज स्यूज़न लामेन्स ने भारत की सहजा यमलापल्ली (विश्व नंबर 309) को पराजित किया।

लामेन्स ने पहला सेट 6-2 से आसानी से जीता।

दूसरे सेट में सहज ने स्कोर 2-2 से बराबर कर दम दिखाया, लेकिन जल्द ही लामेन्स ने फिर ब्रेक हासिल कर बढ़त बनाई और मैच को 6-2, 6-3 से समाप्त किया।

सहजा ने कहा, “यह कठिन मैच था। लामेन्स बहुत अनुभवी खिलाड़ी हैं और हर पॉइंट पर दबाव बनाती रहीं। यह अनुभव आगे की तैयारी के लिए महत्वपूर्ण है।”

डबल्स में भी डच जोड़ी का एकतरफा खेल

अंतिम डबल्स रबर में लामेन्स ने डेमी शूर्स के साथ मिलकर भारत की अंकिता रैना और प्रार्थना थोम्बरे की जोड़ी का सामना किया।

डच जोड़ी ने शुरुआत से ही आक्रामक रुख अपनाया और पहला सेट 6-1 से जीत लिया।

दूसरे सेट में भी उन्होंने 3-0 की तेज बढ़त लेकर मैच को पूरी तरह नियंत्रित कर लिया। अंततः नीदरलैंड्स ने डबल्स को 6-1, 6-1 से जीतकर मुकाबले पर 3-0 की क्लीन स्वीप हासिल की।

--------------------

हिन्दुस्थान समाचार / आकाश कुमार राय

Powered By Sangraha 9.0