
कलबुर्गी, 16 नवंबर (हि.स.)। पिछले एक महीने से राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर चर्चा का विषय बने कलबुर्गी जिले के चित्तापुर में रविवार को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) का पथ संचलन आयोजित किया जा रहा है। यह कार्यक्रम राज्य सरकार में मंत्री प्रियंक खड़गे के निर्वाचन क्षेत्र में होने जा रहा है, जिसके चलते राजनीतिक दृष्टि से भी यह काफी चर्चाओं में है।
कर्नाटक उच्च न्यायालय की कलबुर्गी पीठ की अनुमति के बाद संघ ने पथ संचलन की तैयारियाँ पूरी कर ली हैं। अनुमति मिलने के बाद आज दोपहर 3:30 बजे लगभग 300 गणवेशधारी स्वयंसेवक और 50 बैंडवादक पथसंचालन में शामिल होंगे। यह पथ संचलन बजाज कल्याण मंडप - भीमराव अंबेडकर चौक - केनरा बैंक सर्किल - एपीएमसी तक करीब डेढ़ किलोमीटर की दूरी तय करेगा।
व्यापक सुरक्षा व्यवस्था
चित्तापुर में एसपी, एएसपी, डीएसपी की अगुवाई में सुरक्षा, पथ संचलन मार्ग पर 800 से अधिक पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं। एक-एक केएसआरपी और डीएआर टुकड़ी सहित 650 पुलिस जवान, 250 होमगार्ड जवानों के साथ पूरे शहर में सीसीटीवी और ड्रोन कैमरे से निगरानी की व्यवस्था की गई है।
विवाद के बाद मिली अनुमति
राज्य सरकार की तरफ से पथ संचलन की अनुमति नहीं दिए जाने पर आरएसएस ने उच्च न्यायालय का दरवाजा खटखटाया था। इसके जवाब में भीम आर्मी सहित 10 से अधिक संगठनों ने भी समान अनुमति की मांग की। इसी के चलते मामला राजनीतिक और सामाजिक तनाव का कारण बना।
लंबी बहस के बाद उच्च न्यायालय के निर्देश पर जिला प्रशासन ने आज पथ संचलन की अनुमति जारी की।
पुलिस ने पहले ही रूट मार्च कर सुरक्षा का जायजा लिया है। शांति बनाए रखने के लिए सभी धर्मों के सामुदायिक नेताओं के साथ बैठक भी की गई है।
चित्तापुर में आज होने वाला आरएसएस का यह पथ संचलन, लंबे विवाद के बाद हो रहा है इसलिए इस पर सभी की निगाहें हैं।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / राकेश महादेवप्पा