श्रीलंका के दक्षिणी प्रांत के गवर्नर बंदुला हरिश्चंद्र का निधन

16 Nov 2025 12:58:01
श्रीलंका के दक्षिणी प्रांत के गवर्नर बंदुला हरिश्चंद्र। फाइल फोटो - डेली न्यूज


कोलंबो, 16 नवंबर (हि.स.)। श्रीलंका के दक्षिणी प्रांत के गवर्नर बंदुला हरिश्चंद्र का रविवार सुबह कोलंबो नेशनल हॉस्पिटल में इलाज के दौरान निधन हो गया। उन्होंने 62 वर्ष की आयु में अंतिम सांस ली। वह कुछ समय से बीमार थे। श्रीलंका के पूर्व वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी हरिश्चंद्र ने कई वर्षों तक कई विभागों में सार्वजनिक सेवा की । राष्ट्रपति अनुरा दिसानायके ने उन्हें पिछले साल 25 सितंबर को दक्षिणी प्रांत का गर्वनर नियुक्त किया था।

डेली न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार बंदुला हरिश्चंद्र की माध्यमिक शिक्षा श्रीपाली कॉलेज, होराना से हुई। उन्होंने केलानिया विश्वविद्यालय से स्नातक की उपाधि प्राप्त की। वे 1991 में श्रीलंका प्रशासनिक सेवा में शामिल हुए। उन्हें सबसे पहले अम्पारा जिले के सहायक जिला चुनाव आयुक्त के रूप में नियुक्त किया गया। इसके बाद उन्होंने गाले के सहायक जिला चुनाव आयुक्त के रूप में कार्य किया।

इसके बाद हरिश्चंद्र ने गाले फोर ग्रेवेट्स के संभागीय सचिव और गाले के अतिरिक्त जिला सचिव के रूप में कार्य किया। वह कुछ समय तक गाले के कार्यवाहक जिला सचिव के रूप में भी काम किया। इसके बाद उन्हें रत्नपुरा जिला सचिव और हंबनटोटा जिला सचिव के पद पर नियुक्त किया गया। उन्होंने सामाजिक अधिकारिता, कल्याण और कंद्यान विरासत मंत्रालय के सचिव का पद संभाला। उन्होंने कुछ समय तक वन्यजीव संरक्षण विभाग के सचिव और आप्रवासन एवं उत्प्रवास विभाग में अतिरिक्त महानियंत्रक के रूप में कार्य किया।

----------------------------

हिन्दुस्थान समाचार / मुकुंद

Powered By Sangraha 9.0