
वाशिंगटन, 16 नवंबर (हि.स.)। राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने संकेत दिया कि वह वेनेजुएला में सैन्य अभियान शुरू करने की तैयारी से आश्वस्त हैं। उन्होंने वेनेजुएला में कार्रवाई का मन बना लिया है। अमेरिकी सेना ने पेंटागन के ऑपरेशन सदर्न स्पीयर अभियान के तहत एक दर्जन से अधिक युद्धपोत और 15,000 सैनिकों को इस क्षेत्र में तैनात कर दिया है।
सीएनएन की रिपोर्ट के अनुसार, सैन्य अधिकारियों ने इस सप्ताह ट्रंप को वेनेजुएला के अंदर सैन्य अभियानों के विकल्पों के बारे में जानकारी दी है। ट्रंप इस समय राष्ट्रपति निकोलस मादुरो को हटाने के लिए एक बड़े अभियान को शुरू करने के जोखिमों और लाभों का आकलन कर रहे हैं। राष्ट्रपति ट्रंप ने शुक्रवार को संकेत दिया कि वह प्रवासियों और नशीली दवाओं के अवैध प्रवाह को कम करने और सत्ता परिवर्तन की संभावना को आगे बढ़ाने के करीब पहुंच रहे हैं।
ट्रंप ने एयर फोर्स वन में पत्रकारों से कहा, मैंने अपना मन बना लिया है। मैं आपको यह नहीं बता सकता कि क्या होगा, लेकिन मैंने लगभग तय कर लिया है कि वेनेजुएला के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। इससे पहले युद्ध सचिव पीट हेगसेथ और ज्वाइंट चीफ्स ऑफ स्टाफ के अध्यक्ष जनरल डैन केन सहित एक छोटे सैन्य समूह ने बुधवार को राष्ट्रपति को सैन्य विकल्पों की जानकारी दी। एक अमेरिकी अधिकारी के अनुसार, विदेश मंत्री मार्को रुबियो और अन्य शीर्ष अधिकारियों सहित एक बड़ी राष्ट्रीय सुरक्षा टीम ने गुरुवार को सिचुएशन रूम में ट्रंप से मुलाकात भी की।
ट्रंप और उनकी टीम ने दोनों बैठकों के दौरान लक्ष्य विकल्पों की समीक्षा की। ट्रंप को अधिकारियों ने बताया कि वह उनकी योजना पर अमल को तैयार हैं। अमेरिकी सेना वेनेजुएला के सैन्य, सरकारी प्रतिष्ठानों और मादक पदार्थों की तस्करी के रास्तों पर हवाई हमले और मादुरो को सीधे तौर पर सत्ता से हटाने के लिए तैयार है। हालांकि ट्रंप ने हाल ही में कहा था कि वह वेनेजुएला के अंदर हमले पर विचार नहीं कर रहे हैं।
अमेरिका ने हाल के हफ्तों में वेनेजुएला में अपनी नौसेना तैनात की है। ट्रंप प्रशासन ने कथित तौर पर नशीली दवाओं की तस्करी करने वाली नौकाओं पर कम से कम 20 हमले किए हैं। दुनिया का सबसे बड़ा विमानवाहक पोत, यूएसएस गेराल्ड आर. फोर्ड इस हफ़्ते की शुरुआत में इस क्षेत्र में पहुंच चुका है। अमेरिका ने इस क्षेत्र में लगभग 15,000 सैन्य कर्मियों को तैनात किया है। साथ ही एक दर्जन से अधिक युद्धपोत भी तैनात किए हैं। इनमें एक क्रूज़र, विध्वंसक, एक वायु और मिसाइल रक्षा कमान जहाज, उभयचर हमला पोत और एक हमलावर पनडुब्बी शामिल हैं। इसने प्यूर्टो रिको में 10 एफ-35 लड़ाकू विमान भी तैनात किए हैं।
सेंटर फॉर स्ट्रैटेजिक एंड इंटरनेशनल स्टडीज के वरिष्ठ सहयोगी एरिक फार्न्सवर्थ ने कहा, मैं गतिसे हैरान हूं और यह अभूतपूर्व है। यह इस सदी की सबसे महत्वपूर्ण तैयारी है। इसे समझने के लिए 1989 में पनामा पर अमेरिकी आक्रमण के इतिहास को समझना होगा।
इस बीच वेनेजुएला ने कहा है कि वह भी अपने सैन्य कर्मियों, हथियारों और उपकरणों का व्यापक जमावड़ा कर रहा है। शुक्रवार को कराकास से दिए गए बयान में मादुरो ने चेतावनी दी कि अमेरिकी सैन्य हस्तक्षेप से एक और गाजा जैसी स्थिति उत्पन्न हो सकती है। उधर, विशेषज्ञों ने चेतावनी दी है कि अगर ट्रंप मादुरो को हटाने के उद्देश्य से वेनेज़ुएला के अंदर हमले का आदेश देते हैं तो उन्हें गंभीर चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / मुकुंद