यूक्रेन ने ग्रीस के रास्ते अमेरिकी एलएनजी आयात सुनिश्चित किया, सर्दियों की गैस जरूरतें होंगी पूरी

16 Nov 2025 21:30:01

एथेंस/कीव, 16 नवंबर (हि.स.)। रूस द्वारा ऊर्जा ढांचे पर लगातार हमलों के बीच यूक्रेन ने इस सर्दी के लिए एक अहम कदम उठाते हुए ग्रीस से अमेरिकी तरलीकृत प्राकृतिक गैस (LNG) आयात करने की व्यवस्था तय कर ली है। यह आपूर्ति दिसंबर से शुरू होकर अगले साल मार्च तक जारी रहेगी। इस समझौते की घोषणा रविवार को यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की की एथेंस यात्रा के दौरान की गई।

रिपोर्टों के मुताबिक, यूक्रेन को यह गैस ग्रीस से होकर बाल्कन देशों के पाइपलाइन नेटवर्क के माध्यम से प्राप्त होगी। रूस के हमलों से घरेलू गैस उत्पादन और ऊर्जा संयंत्रों को पहुंचे भारी नुकसान के बाद, यह आयात यूक्रेन की ऊर्जा सुरक्षा के लिए बेहद जरूरी माना जा रहा है।

ग्रीस की सरकारी गैस कंपनी DEPA और यूक्रेन की ऊर्जा कंपनी Naftogaz ने संयुक्त बयान में बताया कि समझौता दिसंबर से लागू होगा, जबकि आपूर्ति जनवरी से शुरू होगी।

जेलेंस्की ने कहा, “हमारी ऊर्जा संरचना पर जितना नुकसान रूस पहुंचाता है, उतना ही हमें हर बार फिर से निर्माण करना पड़ता है। लेकिन इसमें समय, संसाधन और उपकरण चाहिए। गैस आयात इसी कमी को पूरा करेगा।”

इस समझौते से पहले जेलेंस्की ने बताया था कि कीव ने लगभग 2 अरब यूरो की गैस खरीद के लिए यूरोपीय साझेदारों, यूरोपीय आयोग की गारंटी वाले बैंकिंग तंत्र और घरेलू बैंकों के सहयोग से धन की व्यवस्था कर ली है। इसके अलावा, अमेरिका के साथ भी अतिरिक्त वित्तीय सहायता को अंतिम रूप दिया जा रहा है।

यह करार ऐसे समय में हुआ है जब ग्रीस ने हाल ही में 2030 से अमेरिकी एलएनजी की यूरोप को दीर्घकालिक आपूर्ति का अपना पहला समझौता किया है। यह निर्णय उस संदर्भ में भी महत्वपूर्ण है कि यूरोपीय संघ ने 2027 से रूसी एलएनजी पर प्रतिबंध लगाने की मंजूरी दे दी है।

ग्रीक प्रधानमंत्री क्यरियाकोस मित्सोताकिस ने कहा, “ग्रीस अब आपके देश के लिए ऊर्जा सुरक्षा का भरोसेमंद भागीदार बन रहा है। यह कदम यूरोप में रूसी गैस के प्रभाव को और कम करेगा।”

यूक्रेन की सर्दियों में ऊर्जा जरूरतें पूरी करने और यूरोप की ऊर्जा स्वतंत्रता मजबूत करने की दिशा में यह समझौता एक महत्वपूर्ण उपलब्धि माना जा रहा है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / आकाश कुमार राय

Powered By Sangraha 9.0