
काठमांडू, 16 नवंबर (हि.स.)। 5 मार्च को प्रस्तावित प्रतिनिधि सभा चुनाव से पहले केंद्रीय सुरक्षा समिति ने एकीकृत चुनाव सुरक्षा योजना को मंजूरी दे दी है। इसके साथ ही चुनाव में नेपाली सेना की तैनाती को भी हरी झंडी दे दी गई है।
यह निर्णय रविवार को सिंह दरबार में गृह मंत्री ओमप्रकाश आर्यल की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में लिया गया। गृह मंत्रालय के प्रवक्ता तथा सहसचिव आनंद काफ्ले के अनुसार, चारों सुरक्षा एजेन्सियों की सहभागिता में गठित कार्यदल द्वारा तैयार की गई रिपोर्ट पर चर्चा के बाद इस योजना को स्वीकृति प्रदान की गई।
काफ्ले ने बताया कि इस योजना में विभिन्न सुरक्षा एजेंसियों के बीच भूमिकाओं और जिम्मेदारियों का स्पष्ट विभाजन किया गया है। साथ ही राजनीतिक गतिविधियों से उत्पन्न संभावित सुरक्षा जोखिम, सीमा पार से घुसपैठ तथा अन्य सुरक्षा चुनौतियों से निपटने के उपाय भी शामिल हैं।
समिति ने प्रस्तावित समन्वित योजना के अनुसार रक्षा मंत्रालय के माध्यम से नेपाली सेना की तैनाती की सिफारिश करने का भी निर्णय लिया है।
काफ्ले ने यह भी कहा कि हिंसा भड़काने या आम जनता को डराने–धमकाने वाली गतिविधियों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी। इसके अतिरिक्त, समिति ने आगामी चुनाव को ध्यान में रखते हुए प्रांत स्तर पर सुरक्षा कार्यशालाएँ आयोजित करने का निर्णय लिया है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / पंकज दास