
काठमांडू, 17 नवंबर (हि.स.)। नेपाल में अगले वर्ष 5 मार्च को होने वाले आम चुनाव के लिए अब तक 150 राजनीतिक दल पंजीकृत हो चुके हैं। रविवार को राजनीतिक दल पंजीकरण के आखिरी दिन 28 नए दलों का पंजीकरण कराया है।
सोमवार को आयोजित प्रेस ब्रीफिंग में निर्वाचन आयोग ने बताया कि पंजीकरण प्रक्रिया में शामिल दल आवश्यक दस्तावेजों की जमा एवं सत्यापन की प्रक्रिया पूरी कर रहे हैं। अधिकारियों के अनुसार, इसी अवधि में सात राजनीतिक दलों की मान्यता को रद्द किया गया है।
प्रतिनिधि सभा चुनाव के उद्देश्य से आयोग ने दल पंजीकरण के लिए आह्वान किया था। इसके जवाब में कई नए दलों ने भी औपचारिक रूप से पंजीकरण कराया है, जिनमें कुलमान घिसिंग, दुर्गा परसाई और हर्क सम्पाँग के नेतृत्व वाले दल भी शामिल हैं।
नेपाल में जेन जी समूह के प्रदर्शन के बाद ओली की सत्ता से बहिर्गमन और पूर्व प्रधान न्यायाधीश सुशीला कार्की के नेतृत्व में अंतरिम सरकार गठन के बाद 5 मार्च को आम चुनाव की घोषणा की गई थी। जिसके बाद निर्वाचन आयोग ने 16 अक्टूबर से 16 नवंबर तक नए राजनीतिक दल का पंजीकरण कराने का आह्वान किया था। इन नए दलों में करीब एक दर्जन दल जेन जी आंदोलन में सहभागी युवाओं का है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / पंकज दास