'धुरंधर' में अक्षय खन्ना का खौफनाक लुक आया सामने

17 Nov 2025 16:05:00
अक्षय खन्ना - फोटो सोर्स एक्स


बॉलीवुड स्टार रणवीर सिंह की बहुप्रतीक्षित ऐक्शन-ड्रामा फिल्म 'धुरंधर' को लेकर दर्शकों के बीच उत्सुकता लगातार बढ़ती जा रही है। लंबे समय से इंतजार कर रहे फैंस के लिए सोमवार का दिन खास साबित हुआ, क्योंकि निर्माताओं ने फिल्म से अक्षय खन्ना का ज़बरदस्त और डरावना लुक आधिकारिक तौर पर जारी कर दिया है। नए पोस्टर में अक्षय खन्ना अब तक के सबसे तीखे और खूंखार अंदाज़ में दिखाई देते हैं। उनके चेहरे पर पड़े खून के छींटे और आंखों में तैरती ठंडक यह साफ बयां करती है कि फिल्म में उनका किरदार कितना घातक और प्रभावशाली होने वाला है। पोस्टर में उनकी तीखी नजरें ही दर्शकों पर गहरा असर छोड़ने के लिए काफी हैं।

ट्रेलर रिलीज में अब सिर्फ एक दिन बाकी

पोस्टर शेयर करते हुए मेकर्स ने अक्षय को 'द एपेक्स प्रिडेटर' यानी 'सर्वोच्च शिकारी' करार दिया है, जो यह संकेत देता है कि उन्होंने फिल्म में एक बेहद शक्तिशाली, रणनीतिक और रहस्यमय किरदार निभाया है। इसी के साथ निर्माताओं ने फिल्म के ट्रेलर की रिलीज डेट से भी पर्दा उठा दिया है। 'धुरंधर' का दमदार ट्रेलर 18 नवंबर को दोपहर 12:12 बजे लॉन्च किया जाएगा। यह टाइमिंग भी मेकर्स के प्रमोशनल अंदाज़ को दर्शाती है, जो हर जानकारी को रहस्य और रोमांच से भरकर पेश कर रहे हैं।

5 दिसंबर को होगी धमाकेदार रिलीज

रणवीर सिंह की यह फिल्म 5 दिसंबर को सिनेमाघरों में दस्तक देने जा रही है। फिल्म में अक्षय खन्ना के अलावा संजय दत्त, आर. माधवन और अर्जुन रामपाल भी महत्वपूर्ण भूमिकाओं में नजर आएंगे। इन सभी सितारों के पोस्टर पहले ही सामने आ चुके हैं, जिनसे फिल्म के टोन और पैमाने का अंदाज़ा लगाया जा सकता है। दर्शकों के बीच अब सिर्फ एक ही सवाल है, क्या 'धुरंधर' इस साल की सबसे बड़ी ऐक्शन फिल्म साबित होगी? अक्षय खन्ना के पोस्टर ने उत्साह को एक बार फिर चरम पर पहुंचा दिया है और अब सभी की निगाहें 18 नवंबर को आने वाले ट्रेलर पर टिक गई हैं।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / लोकेश चंद्र दुबे

Powered By Sangraha 9.0