
नई दिल्ली, 17 नवंबर (हि.स.)। राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने दिल्ली में लाल किला के पास हुए विस्फोट मामले में आतंकवादी डॉ. उमर उन नबी के एक और करीबी सहयोगी जासिर बिलाल वानी उर्फ दानिश को जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर से गिरफ्तार किया।
एनआईए के मुताबिक दानिश अनंतनाग जिले के काजीगुंड का रहने वाला है। जांच में पता चला कि दानिश ड्रोन में तकनीकी बदलाव कर उन्हें आतंकी हमलों में इस्तेमाल करने की कोशिश में शामिल था। वह इस हमले का सक्रिय सहयोगी था और डॉ. उमर नबी के साथ मिलकर कार विस्फोट की योजना बनाने में लगा हुआ था।
एनआईए विस्फोट की साजिश की सभी कड़ियों को जोड़ने में जुटी हुई है। कई राज्यों में तलाशी अभियान जारी है। एनआईए की टीमें लगातार सुरागों के आधार पर हर संलिप्त तक पहुंचने का प्रयास कर रही है। इस विस्फोट में घायल एक व्यक्ति के सोमवार को दम तोड़ देने के बाद मरने वालों की संख्या बढ़कर 14 हो गयी है।
उल्लेखनीय है कि 10 नवंबर को लाल किले के पास जिस कार में विस्फोट हुआ था, उसको डॉ. उमर नबी ही चला रहा था। उसके शरीर के अंग घटनास्थल पर बिखरे हुए मिले थे। उसकी पहचान डीएनए टेस्ट से हुई, जिसके बाद प्रशासन ने जम्मू-कश्मीर के पुलवामा स्थित उसका घर ध्वस्त कर दिया था।
-----------
हिन्दुस्थान समाचार / प्रशांत शेखर