कर्नाटक के मुख्यमंत्री आज प्रधानमंत्री से मिलेंगे

17 Nov 2025 12:16:01
Cm


Cm tour


बेंगलुरु, 17 नवंबर (हि.स.)। कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया सोमवार शाम को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात करेंगे। मुख्यमंत्री केन्द्र से राज्य के गन्ना किसानों के हित में मूल्य निर्धारित और फसल मुआवजा सहित कई परियोजनाओं को शीघ्र मंजूर करने का आग्रह करेंगे।

मुख्यमंत्री आज प्रधानमंत्री से मुलाकात करने के लिए दिल्ली रवाना हो गए है । जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री सिद्धारमैया आज शाम 5 बजे प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात करेंगे। इस दौरान वे प्रधानमंत्री से गन्ने के वैज्ञानिक मूल्य निर्धारण, फसल क्षति मुआवज़े और सिंचाई परियोजनाओं को शीघ्र मंज़ूरी देने का आग्रह करेंगे। इसके बाद शाम 7 बजे वह दिल्ली से बेंगलुरु के लिए रवाना होंगे।

सिद्धारमैया दिल्ली प्रवास के दौरान कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे से भी मिलेंगे। खरगे के साथ मुलाकात के दौरान सिद्धारमैया कर्नाटक में मंत्रिमंडल में फेरबदल के अलावा अन्य राजनीतिक मुद्दों पर विचार-विमर्श होने की संभावना है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / राकेश महादेवप्पा

Powered By Sangraha 9.0