
नई दिल्ली, 17 नवंबर (हि.स.)। राजस्व खुफिया निदेशालय (डीआरआई) ने ऑपरेशन फायरट्रेल के तहत बड़ी कार्रवाई करते हुए गुजरात के मुंद्रा बंदरगाह पर चीन से अवैध रूप से लाए गए 30 हजार पटाखों के टुकड़े पकड़े हैं। डीआरआई ने बताया कि बिना किसी वैध लाइसेंस के लाई गई यह अवैध खेप करीब पांच करोड़ रुपये की है। इसके मास्टर माइंड को गिरफ्तार कर लिया गया है।
डीआरआई अधिकारियों के अनुसार, 40 फीट लंबे कंटेनर की जांच के दौरान सामने आया कि इसमें चीन से लाए गए पटाखों के टुकड़े छुपाकर रखे गए हैं। विदेश व्यापार नीति के तहत पटाखों का आयात प्रतिबंधित श्रेणी में आता है और इसके लिए डीजीएफटी तथा पेट्रोलियम और विस्फोटक सुरक्षा संगठन से लाइसेंस लेना अनिवार्य होता है। पकड़े गए आयातक के पास कोई वैध दस्तावेज नहीं था और उसने तस्करी की कोशिश स्वीकार की।
इसी साल अक्टूबर में भी डीआरआई ने मुंबई और तूतीकोरिन में चीनी पटाखों की अवैध खेप पकड़कर तस्करी की कोशिशों को नाकाम किया था।
एजेंसी ने कहा कि ऐसे खतरनाक सामान का अवैध आयात जन सुरक्षा, राष्ट्रीय सुरक्षा, बंदरगाह ढांचे और लॉजिस्टिक्स नेटवर्क के लिए गंभीर खतरा बनता है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / प्रशांत शेखर