
बॉलीवुड स्टार अजय देवगन और रकुल प्रीत सिंह की फिल्म 'दे दे प्यार दे-2' ने रिलीज के तीन दिनों में बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन किया है। शुरुआती दिन धीमी शुरुआत के बावजूद फिल्म ने वीकेंड पर अपनी रफ्तार पकड़ ली और कमाई में जबरदस्त उछाल देखा गया। वहीं, साउथ सुपरस्टार दुलकर सलमान की फिल्म ‘'कांथा' वीकेंड का खास लाभ उठाने में नाकाम रही।
'दे दे प्यार दे-2' बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट
सैकनिल्क के आंकड़ों के अनुसार 14 फरवरी को रिलीज हुई इस रोमांटिक कॉमेडी-ड्रामा ने पहले दिन 8.75 करोड़ रुपये की ओपनिंग दर्ज की। दूसरे दिन कमाई बढ़कर 12.25 करोड़ रुपये हो गई और तीसरे दिन फिल्म ने 13.75 करोड़ रुपये का कारोबार किया। तीन दिनों में फिल्म का कुल कलेक्शन 34.75 करोड़ रुपये तक पहुंच चुका है। अजय देवगन और रकुल प्रीत के साथ फिल्म में आर माधवन भी महत्वपूर्ण भूमिका में नजर आ रहे हैं।
'कांथा' का बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट
इसके मुकाबले दुलकर सलमान की 'कांथा' तीसरे दिन तक स्थिर तो रही, लेकिन वीकेंड के बावजूद कमाई में कोई बड़ा उछाल नहीं दिखा। पहले दिन फिल्म ने 4.35 करोड़ रुपये, दूसरे दिन 5 करोड़ रुपये और तीसरे दिन फिर 4.35 करोड़ रुपये का बिज़नेस किया। तीन दिनों में 'कांथा' की कुल कमाई लगभग 13.22 करोड़ रुपये रही। एक तरफ 'दे दे प्यार दे-2' ने वीकेंड पर बॉक्स ऑफिस गर्माया, वहीं 'कांथा' अपनी गति बनाए रखने के बावजूद बड़ी बढ़त हासिल नहीं कर सकी।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / लोकेश चंद्र दुबे