डॉ. शिव सिंह रावत 4 दिसंबर को जल प्रबंधन सम्मेलन को करेंगे संबोधित

17 Nov 2025 16:06:01
डॉ. शिव सिंह रावत (फाइल फोटो)।


नई दिल्ली, 17 नवंबर (हि.स.)। यमुना बचाओ अभियान के संयोजक डॉ. शिव सिंह रावत जिओ स्मार्ट इंडिया-2025 के सिल्वर जुबली के अवसर पर 04 दिसंबर को आयोजित जल प्रबंधन सम्मेलन को संबोधित करेंगे। कार्यक्रम का आयोजन यहां के भारत मंडपम में किया गया है। इसका उद्देश्य देश में टिकाऊ एवं तकनीक आधारित जल प्रबंधन को बढ़ावा देना है।

हरियाणा के जल संसाधन विभाग के पूर्व अधीक्षण अभियंता डॉ. रावत “हितधारक सहभागिता और संस्थागत समन्वय” विषयक सत्र में अपने विचार प्रस्तुत करेंगे। यह सत्र राष्ट्रीय थीम “वन नेशन वन मैप – राष्ट्रीय संप्रभुता एवं अर्थव्यवस्था के लिए उन्नत भू-स्थानिक अवसंरचना” के अंतर्गत आयोजित किया जा रहा है, जो भारत में एकीकृत भू-स्थानिक तंत्र के विकास की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है।

डॉ. रावत इस अवसर पर जनभागीदारी पर आधारित जल शासन, पारिस्थितिक पुनर्स्थापन एवं नदी पुनर्जीवन, बहु-हितधारक समन्वय तथा भू-स्थानिक एवं तकनीक-आधारित जल समाधान जैसे प्रमुख मुद्दों पर प्रकाश डालेंगे। उनका जोर सहयोग, नवाचार और पारिस्थितिक संतुलन को जल प्रबंधन का आधार बनाने पर रहेगा। डॉ. रावत का यह संबोधन भारत में जल सुरक्षा और पर्यावरणीय स्थिरता को मजबूत करने के राष्ट्रीय प्रयासों को और गति प्रदान करेगा।

----------

हिन्दुस्थान समाचार / माधवी त्रिपाठी

Powered By Sangraha 9.0