
लखनऊ, 17 नवम्बर (हि.स.)। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के अखिल भारतीय प्रचार प्रमुख सुनील आम्बेकर ने सोमवार को लखनऊ के पदमश्री मोहम्मद शाहिद एस्ट्रोटर्फ हॉकी स्टेडियम में हॉकी टूर्नामेंट का उदघाटन किया। इस अवसर पर सुनील आम्बेकर ने कहा खेल हमें टीम भावना के साथ आगे बढ़ने की सीख तो देता है, साथ ही मनोरंजन के अलावा खुद का आंकलन करने का एक मौका भी देता है। स्वस्थ शरीर के लिए खेलकूद, योगासन व प्राणायाम आदि क्रियाएं बेहद अहम हैं।
सैफई स्पोर्ट्स कॉलेज इटावा ने स्पोर्ट्स हॉस्टल रामपुर को कांटे के मुकाबले में 4-3 गोलों से मात देकर हनुमान कप राज्य स्तरीय प्राइजमनी हॉकी टूर्नामेंट में धमाकेदार आगाज किया। पहले दस मिनट दोनों टीमें एक दूसरे की रणनीति को भाँपती रहीं। इसी बीच 11वें मिनट में रामपुर का खाता शुभमन यादव ने खोला। मैच के 18वें मिनट में नीरज राजभर ने रामपुर के लिए दूसरा मैदानी गोल जड़ा। इसके बाद 22वें और 24वें मिनट में शिवम और नितीश ने गोल कर सैफई हॉस्टल को 2-2 गोल की बराबरी पर ला दिए। मैच में सैफ की तरफ से सुनील पाल ने गोल किए, जबिक रामपुर हॉस्टल से आर्यन रावत ने गोल किया। जिसके चलते सैफई ने 4-3 गोल मैच अपने कब्जे में किया।
वीर शिवाजी हाकी अकादमी के अध्यक्ष गौरव अवस्थी ने बताया कि इस टूर्नामेन्ट में आठ टीमें चुनौती पेश करेंगी। इनमें स्टेट हॉस्टल बनारस, स्टेट हॉस्टल झांसी, स्टेट हॉस्टल लखनऊ, स्टेट हॉस्टल रामपुर, स्पोर्टस कालेज सैफई, गुरु गोबिंद सिंह स्पोर्टस कॉलेज लखनऊ, भारतीय खेल प्राधिकरण (साई) और यूपी पुलिस की टीम शामिल हैं। उन्होंने बताया कि विजेता टीम को 50 हजार और उप विजेता को 30 हजार रुपये नकद के साथ ट्राफी और अन्य इनामाें से नवाजा जाएगा। इस दौरान यूपी खेल विभाग के निदेशक डॉ. आरपी सिंह और यूपी राज्य सेवा के सदस्य अनिल कुमार पाठक बतौर विशिष्ट अतिथि उपस्थित रहे।
हिन्दुस्थान समाचार / बृजनंदन