
नई दिल्ली, 17 नवंबर (हि.स.)। भारतीय पुरुष हॉकी टीम सोमवार तड़के बेंगलुरु के केम्पेगौड़ा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से मलेशिया के इपोह रवाना हुई। टीम यहां 23 से 30 नवंबर तक होने वाले 31वें सुल्तान अजलान शाह कप 2025 में भाग लेगी।
सुल्तान अजलान शाह कप को लंबे समय से विश्व हॉकी के सबसे प्रतिष्ठित आमंत्रण टूर्नामेंटों में से एक माना जाता है, जो टीमों को उच्च-स्तरीय प्रतिद्वंदियों के खिलाफ प्रतिस्पर्धा करने के लिए एक मूल्यवान मंच प्रदान करता है। टूर्नामेंट में भारत 23 नवंबर को अपने पहले मैच में कोरिया से भिड़ेगा। उसके बाद राउंड-रॉबिन चरण में बेल्जियम, मेजबान मलेशिया, न्यूजीलैंड और कनाडा के खिलाफ मैच होंगे। लीग चरण के अंत में शीर्ष दो टीमें 30 नवंबर को होने वाले फाइनल में जगह पक्की करेंगी।
पिछले कुछ हफ्तों से भारतीय टीम बेंगलुरु में अभ्यास कर रही थी, जहां उसने डिफेंडर संजय के नेतृत्व में सामरिक फिटनेस, सुव्यवस्थित खेल और बेहतरीन संयोजनों पर ध्यान केंद्रित किया। संजय टूर्नामेंट में टीम की कप्तानी करेंगे। टीम गहन तैयारी के बाद आत्मविश्वास और एक सुनियोजित योजना के साथ इस आयोजन में उतर रही है।
हॉकी इंडिया की तरफ से जारी बयान में कप्तान संजय ने आत्मविश्वास जताते हुए कहा, हम सुल्तान अजलान शाह कप का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। टीम ने पिछले कुछ हफ्तों में कड़ी मेहनत की है। सामरिक अनुशासन और फिटनेस दोनों पर ध्यान केंद्रित किया है। यह टूर्नामेंट हमेशा एक बेहतरीन प्रतिस्पर्धी माहौल और मजबूत अंतरराष्ट्रीय प्रतिद्वंद्वियों के खिलाफ खुद को परखने का मौका देता है। हम हर मैच में अपना सर्वश्रेष्ठ देने के लिए तैयार और प्रेरित हैं, और हमारा लक्ष्य निरंतरता बनाए रखना और खिताब के लिए चुनौती पेश करना है।
टीम की मानसिकता के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा, समूह में जबरदस्त ऊर्जा है। हर कोई अपनी भूमिका समझता है और हम इस तरह के एक महत्वपूर्ण मंच पर भारत का प्रतिनिधित्व करने के लिए उत्साहित हैं। हमें उम्मीद है कि हम देश को गौरवान्वित करेंगे और इस सकारात्मक गति को आगे बढ़ाएंगे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / वीरेन्द्र सिंह