


नई दिल्ली, 17 नवंबर (हि.स)। भारत मंडपम में चल रहे अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेला में केंद्रीय श्रम एवं रोजगार मंत्री डॉ. मनसुख मांडविया ने ईपीएफओ के पहले आधुनिक डिजिटल मंडप का उद्घाटन किया। अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि यह मंडप केवल सेवाओं का प्रदर्शन नहीं है, बल्कि ईपीएफओ की भविष्य के लिए तैयार, सदस्य-केंद्रित और प्रौद्योगिकी-संचालित बनने की प्रतिबद्धता का प्रदर्शन है।
कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ) के इस मंडप का औपचारिक उद्घाटन केंद्रीय श्रम एवं रोजगार मंत्री डॉ. मनसुख मांडविया और केंद्रीय श्रम एवं रोजगार राज्य मंत्री शोभा करंदलाजे ने केंद्रीय भविष्य निधि आयुक्त रमेश कृष्णमूर्ति और श्रम एवं रोजगार मंत्रालय, ईपीएफओ के वरिष्ठ अधिकारियों और प्रमुख हितधारकों की उपस्थिति में किया। डॉ. मंडाविया ने कहा कि आईआईटीएफ ने हमेशा भारत की विकास यात्रा को प्रदर्शित करने के लिए एक महत्वपूर्ण मंच के रूप में कार्य किया है। इस वर्ष ईपीएफओ ने आईआईटीएफ में अपनी शुरुआत की है। यह एक नई और आधुनिक पहचान प्रस्तुत करता है, जो पारदर्शिता, दक्षता और व्यापक सेवा वितरण का प्रतीक है।
डॉ. मांडविया ने भारत के सामाजिक सुरक्षा ढांचे को सुदृढ़ बनाने में ईपीएफओ की निरंतर प्रगति की सराहना की और कार्यबल के लिए वित्तीय सम्मान सुनिश्चित करने में संगठन की महत्वपूर्ण भूमिका पर ज़ोर दिया।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / प्रजेश शंकर