जीतन राम मांझी ने 44वें आईआईटीएफ-2025 में एमएसएमई, केवीआईसी, सीओआईआर और एनएसएसएच मंडपों का किया उद्घाटन

17 Nov 2025 20:21:00
एमएसएमई, केवीआईसी, सीओआईआर और एनएसएसएच मंडपों का उद्घाटन करते जीतन राम मांझी


एमएसएमई, केवीआईसी, सीओआईआर और एनएसएसएच मंडपों का उद्घाटन करते जीतन राम मांझी


नई दिल्‍ली, 17 नवंबर (हि.स)। केंद्रीय सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम (एमएसएमई) मंत्री जीतन राम मांझी ने सोमवार को नई दिल्ली स्थित भारत मंडपम में आयोजित 44वें भारत अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेले (आईआईटीएफ-2025) के हॉल नंबर-6 में एमएसएमई, केवीआईसी और सीओआईआर मंडप और हॉल नंबर 5 में एनएसएसएच मंडप का उद्घाटन किया।

सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम मंत्रालय ने जारी एक बयान में बताया कि आईआईटीएफ-2025 में मंत्रालय के पवेलियन का उद्घाटन करने के बाद केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी और राज्य मंत्री शोभा करंदलाजे ने मंडप में स्टालों का दौरा किया और प्रतिभागियों और प्रदर्शकों को प्रोत्साहित करते हुए विभिन्न पारंपरिक विनिर्माण प्रक्रियाओं का लाइव प्रदर्शन देखा। यहां सूक्ष्म एवं लघु उद्यमों के 92 स्टॉल; 29 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों के विश्वकर्माओं ने 'एक भारत, श्रेष्ठ भारत' की भावना का प्रदर्शन किया गया है।

मंत्रालय के मुताबिक इस कार्यक्रम में एमएसएमई मंत्रालय और श्रम एवं रोजगार मंत्रालय में राज्य मंत्री शोभा करंदलाजे और खादी एवं ग्रामोद्योग आयोग (केवीआईसी) के अध्यक्ष श्री मनोज कुमार उपस्थित थे। इसके साथ ही एमएसएमई मंत्रालय के सचिव एस.सी.एल. दास प्रतिनिधियों के साथ थे। वहीं, इस अवसर पर एमएसएमई मंत्रालय, विकास आयुक्त (एमएसएमई) कार्यालय, खादी और ग्रामोद्योग आयोग (केवीआईसी), राष्ट्रीय लघु उद्योग निगम (एनएसआईसी) और सीओआईआर बोर्ड के वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित थे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / प्रजेश शंकर

Powered By Sangraha 9.0