प्रधानमंत्री ने सऊदी अरब में हुए हादसे में भारतीय तीर्थयात्रियों की मौत पर दुख जताया

17 Nov 2025 13:10:01
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी शनिवार को सूरत हवाई अड्डे पर जनसभा को संबोधित करते हुए


नई दिल्ली, 17 नवंबर (हि.स.)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सऊदी अरब के मदीना-मक्का राजमार्ग पर हुए हादसे में भारतीय तीर्थयात्रियों की मौत पर गहरा दुख व्यक्त किया है।

प्रधानमंत्री ने सोशल मीडिया पर अपने संदेश में कहा, “मदीना में भारतीय नागरिकों से जुड़ी दुर्घटना से मुझे गहरा दुख हुआ है। मेरी संवेदनाएं उन परिवारों के साथ हैं जिन्होंने अपने प्रियजनों को खो दिया है। मैं सभी घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं। रियाद स्थित हमारा दूतावास और जेद्दा स्थित वाणिज्य दूतावास हर संभव सहायता प्रदान कर रहे हैं। हमारे अधिकारी सऊदी अरब के अधिकारियों के साथ भी निरंतर संपर्क में हैं।”

अल्पसंख्यक कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने एक्स पोस्ट में कहा कि मदीना–मक्का राजमार्ग पर हुई दुखद बस दुर्घटना की खबर से वह स्तब्ध और अत्यंत दुखी हैं, जिसमें कई भारतीय तीर्थयात्रियों की जान गई है। रिजिजू ने बताया कि भारत सरकार सऊदी अरब स्थित अपने दूतावास के संपर्क में है। दूतावास के अधिकारी स्थानीय प्रशासन से जानकारी जुटा रहे हैं और प्रभावित भारतीयों एवं उनके परिजनों को हर संभव सहायता प्रदान की जा रही है। रिजिजू ने कहा, “शोक संतप्त परिवारों के प्रति मेरी हार्दिक संवेदना। ईश्वर इस कठिन समय में उन्हें शक्ति प्रदान करे।”

उन्होंने सऊदी अरब में मौजूद भारतीय नागरिकों और तीर्थयात्रियों की सुविधा के लिए टोल फ्री हेल्पलाइन नंबर साझा किए। ये नंबर हैं:- 8002440003, 0122614093, 0126614276 तथा 0556122301 (व्हाट्सएप)।

सरकार ने कहा है कि सभी संबंधित एजेंसियां स्थिति पर करीब से नजर रखे हुए हैं और सहयोग कार्य तेजी से जारी है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / सुशील कुमार

Powered By Sangraha 9.0