पाकिस्तान में बस दुर्घटना में कम से कम चार की माैत, 19 अन्य घायल

17 Nov 2025 15:04:00

लाहौर, 17 नवंबर (हि.स.)। पाकिस्तान में लाहाैर में रविवार को एक बस और एक ट्रेलर की आमने-सामने की टक्कर में कम से कम चार लोगों की मौत हो गई और 19 अन्य घायल हो गए।

जानकारी के अनुसार, यह दुर्घटना जिया बागा इलाके के रायविंड रोड पर हुई, जहाँ शादी के मेहमानों को ले जा रही एक बस एक ट्रेलर से टकरा गई, जिससे चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और 19 अन्य घायल हो गए।

पुलिस और बचाव दल मौके पर पहुँचे और मृतकों और घायलों को अस्पतालों में पहुँचाया। बचाव सूत्रों के अनुसार, 12 घायलों को सर्विसेज अस्पताल और सात को इंडस अस्पताल ले जाया गया।

सूत्रों ने बताया कि घायलों में से दो की हालत गंभीर है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, यह दुर्घटना ट्रेलर चालक की लापरवाही के कारण हुई।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / नवनी करवाल

Powered By Sangraha 9.0