रवीना की लाडली राशा ने तेलुगु सिनेमा में रखा कदम

17 Nov 2025 15:12:01
राशा थडानी - फोटो सोर्स एक्स


अभिनेत्री रवीना टंडन की लाडली बेटी राशा थडानी बॉलीवुड में अपनी पहचान बना चुकी हैं। इसी साल जनवरी में रिलीज़ हुई उनकी पहली फिल्म 'आजाद' में राशा ने अपने अभिनय और लोकप्रिय हुए गाने 'उई अम्मा' के जरिए दर्शकों का ध्यान खींचा। फिल्म भले ही औसत प्रदर्शन कर पाई हो, लेकिन नए चेहरे के रूप में राशा ने अपनी स्क्रीन प्रेज़ेंस से सबका दिल जीत लिया था।

अब राशा अपने करियर का दूसरा बड़ा कदम उठाते हुए साउथ भारतीय सिनेमा की ओर रुख कर रही हैं। इस नई शुरुआत की जानकारी उन्होंने स्वयं सोशल मीडिया पर शेयर की। उनके इस ऐलान ने प्रशंसकों और फिल्म इंडस्ट्री के बीच नया उत्साह पैदा कर दिया है, क्योंकि साउथ फिल्मों में लगातार पैन-इंडिया कंटेंट तैयार हो रहा है और नए कलाकारों को बड़े अवसर मिल रहे हैं।

सोशल मीडिया पर शेयर किया पोस्टर

राशा ने एक आकर्षक पोस्टर शेयर किया है, जिसमें वह बाइक के आगे खड़ी दिखाई देती हैं। पोस्टर में उनका अंदाज़ बेहद कॉन्फिडेंट और दमदार नज़र आता है, मानो वे किसी बड़े, एक्शन-पैक्ड किरदार के लिए पूरी तरह तैयार हों। उन्होंने पोस्टर के साथ लिखा, नई शुरुआत… अनंत आभार! मैं तेलुगु सिनेमा में कदम रख रही हूं। धन्यवाद अजय भूपति सर! इस अवसर के लिए तहेदिल से आभार। इस सफर को शुरू करने के लिए बेहद उत्साहित हूं! इस कैप्शन से साफ है कि राशा अपने नए प्रोजेक्ट को लेकर बेहद रोमांचित हैं। हालांकि उन्होंने फिल्म का शीर्षक उजागर नहीं किया है, लेकिन यह तो तय हो गया है कि फिल्म का निर्देशन अजय भूपति कर रहे हैं, जो अपनी दमदार कहानियों और अनोखी फिल्मी शैली के लिए जाने जाते हैं।

साउथ भारतीय फिल्म उद्योग नए प्रतिभाशाली चेहरों का स्वागत करने में हमेशा आगे रहा है। ऐसे में राशा का तेलुगु सिनेमा की ओर कदम बढ़ाना न केवल उनके करियर के लिए बड़ा अवसर है बल्कि यह संकेत भी है कि युवा कलाकार अब पैन-इंडिया पहचान बनाने के लिए विभिन्न फिल्म इंडस्ट्रीज़ में काम करने को तैयार हैं। राशा के फैन्स उनकी नई फिल्म के नाम, किरदार और रिलीज़ डेट की आधिकारिक घोषणा का बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / लोकेश चंद्र दुबे

Powered By Sangraha 9.0