मंगलवार से शुरू हाे रही है सऊदी प्रिंस की अमेरिका यात्रा

17 Nov 2025 19:03:00
सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान


वाशिंगटन, 17 नवंबर (हि.स.)। सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान (एमबीएस) अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से मुलाकात के लिए मंगलवार काे अमेरिका पहुंचेंगे।

सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस का यह दाैरा उनके देश एवं अमेरिशा के बीच तेल और सुरक्षा पर दशकाें पुराने सहयाेग काे मजबूती प्रदान करने के साथ वाणिज्य, प्राैद्याेगिकी और संभावित ऊर्जा क्षेत्रों में संबंधों का विस्तार करने का प्रयास है। उनकी अमेरिका की यात्रा 2018 में तुर्कियें में इस्तांबुल में सऊदी आलोचक जमाल खशोगी की हत्या के बाद पहली बार हाे रही है, जिसमें सऊदी एजेंटों का हाथ हाेने की बात साबित हुई थी।

इस बीच मीडिया खबराें के मुताबिक सऊदी प्रिंस के प्रमुख एजेंडे में क्षेत्रीय अशांति के बीच अमेरिका से सुरक्षा गारंटी हासिल करना, कृत्रिम बुद्धिमत्ता (एआई) प्रौद्योगिकी तक पहुंच और परमाणु कार्यक्रम पर प्रगति के मुददे शामिल है, जो उनकी 'विजन 2030' योजना का हिस्सा है।

क्राउन प्रिंस अमेरिका से उन्नत कंप्यूटर चिप्स की मंजूरी भी चाहते हैं ताकि सऊदी अरब को वैश्विक एआई केन्द्र के रूप में स्थापित किया जा सके। परमाणु ऊर्जा के मोर्चे पर, माेहम्मद बिन सलमान अमेरिका के साथ एक समझौते की काेशिश में हैं जो उनके 'असैन्य परमाणु कार्यक्रम' काे विकसित करने में मदद करे। इससे सऊदी अरब को अमेरिकी परमाणु प्रौद्योगिकी और सुरक्षा उपकरणाें तक पहुंच मिलेगी। हालांकि, इस बाबत सऊदी अरब के पिछले प्रयास अमेरिकी शर्तों से बाधित रहे हैं, जिसमें यूरेनियम संवर्धन या ईंधन पुन:प्रसंस्करण पर रोक है।

सितंबर 2025 में इजराइल के कतर में दोहा पर हमले के बाद ट्रंप ने कतर के साथ एक 'कार्यकारी आदेश' के माध्यम से रक्षा समझौता किया था। इजराइल ने उस हमले में हमास सदस्यों को निशाना बनाया था। रिपाेर्टाें के मुताबिक सऊदी क्राउन प्रिंस अपने देश के लिए भी अमेरिका के साथ कुछ ऐसा ही रक्षा समझाैता करने की अपेक्षा रखते हैंं।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / नवनी करवाल

Powered By Sangraha 9.0