सऊदी अरब बस हादसा : केंद्रीय गृह और विदेश मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारी हैं सऊदी सरकार के संपर्क में

17 Nov 2025 15:39:00
मक्का बस दुर्घटना


हैदराबाद, 17 नवंबर (हि.स.)। केंद्रीय गृह राज्यमंत्री बंडी संजय कुमार ने कहा है कि सऊदी अरब के मदीना में सड़क दुर्घटना में प्रभावित श्रद्धालुओं की सहायता के लिए वहां का भारतीय दूतावास ने तत्काल काम शुरू कर दिया है।लोगों के लिए एक विशेष हेल्पलाइन भी शुरू की गई है।

केंद्रीय गृह राज्यमंत्री संजय ने सोमवार को यहां एक बयान जारी कर कहा कि मदीना में भारतीयों श्रद्धालुओं की बस के सड़क दुर्घटनाग्रस्त हाेने की खबर के बाद सऊदी अरब में भारतीय दूतावास पीड़ित परिवारों की सहायता के लिए तत्काल व्यवस्था कर रहा है। केंद्र के निर्देश पर सऊदी अरब में भारतीय राजनयिकों ने घायलों और मृतकों के परिवारों को आवश्यक मदद करना शुरू कर दिया है। केंद्रीय गृह राज्यमंत्री ने घटना पर गहरा शोक व्यक्त किया है।

करीमनगर प्रवास पर मौजूद केंद्रीय गृह राज्यमंत्री बंडी संजय कुमार ने इस दुखद हादसे पर गहरी संवेदना व्यक्त की। उन्होंने विदेश मंत्रालय और गृह मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारियों से बातचीत की। उन्होंने बताया कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पहले से ही सऊदी सरकार से संपर्क में हैं और सऊदी अरब में भारतीय दूतावास ने तत्काल राहत कार्य शुरू कर दिए हैं। मंत्री ने बताया कि केंद्र सरकार ने 24×7 नियंत्रण कक्ष शुरू किया है ताकि प्रभावित लोगों को त्वरित सहायता प्रदान की जा सके। इसके लिए हेल्पलाइन नंबर टोल-फ्री: 8002440003, 0122614093, 0126614276, और 0556122301 जारी किए गए हैं। उन्होंने बताया कि जरूरतमंद लोग इन नंबरों पर संपर्क कर सकते हैं और केन्द्र सरकार उनकी पूरी मदद करेगी। केंद्रीय मंत्री बंडी संजय कुमार ने आश्वासन दिया कि केंद्र सरकार मृतकों के परिवारों को हरसंभव मदद देगी और घायलों को सर्वोत्तम चिकित्सा सुविधा सुनिश्चित करेगी। उन्होंने यह भी कहा कि भविष्य में तीर्थयात्रियों की सुरक्षा को और मजबूत करने के लिए केंद्र सरकार उचित कदम उठाएगी।

दरअसल, सऊदी अरब में भारतीय श्रद्धालुओं की एक बस मक्का से मदीना जाते समय मुफर्राहत क्षेत्र में एक डीज़ल टैंकर से टकरा गई। जिससे बस में आग लग गई। इस हादसे में बस सवार लोगों की मौत हुई है।इस बीच तेलंगाना हज समिति ने सऊदी अरब की बस दुर्घटना को लेकर एक बयान जारी कर कहा है कि इस दुर्घटना में 45 लोग मारे गए हैं। ये सभी हैदराबाद के मल्लेपल्ली, बाज़ारघाट, आसिफनगर और अन्य इलाकों के निवासी हैं। मृतकों में 17 पुरुष और 28 महिलाएँ शामिल हैं। समिति ने बताया कि ये तीर्थयात्री चार एजेंसियों के माध्यम से गए थे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार

Powered By Sangraha 9.0