एडीजीपी आलोक मित्तल और अरशिंद्र सिंह चावला बने डीजीपी

18 Nov 2025 21:21:00

चंडीगढ़, 18 नवंबर (हि.स.)। हरियाणा सरकार ने एक अहम फैसला लेते हुए अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (एडीजीपी) रैंक के दो सीनियर आइपीएस अधिकारियों आलोक कुमार मित्तल और डा. अरशिंद्र सिंह चावला को पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) रैंक में पदोन्नत किया है। इस संबंध में गृह सचिव सुमिता मिश्रा ने मंगलवार को आदेश जारी किए हैं।

वर्ष 1993 बैच के आलोक कुमार मित्तल इस समय एंटी करप्शन ब्यूरो (एसीबी) के महानिदेशक तथा अरशिंद्र सिंह चावला हरियाणा पुलिस अकादमी (एचपीए) मधुबन के डायरेक्टर के रूप में अपनी सेवाएं दे रहे हैं।

दोनों वरिष्ठ आइपीएस अधिकारियों के डीजीपी रैंक में पदोन्नत होने के बाद हरियाणा में डीजीपी रैंक के आइपीएस अधिकारियों की संख्या बढक़र सात हो गई है। आलोक मित्तल व अरशिंद्र चावला से पहले आईपीएस संजीव जैन, अजय सिंघल, मोहम्मद अकील, ओपी सिंह और शत्रुजीत कपूर डीजीपी रैंक में कार्यरत हैं। पुलिस महानिदेशक रैंक के मोहम्मद अकील और पुलिस महानिदेशक ओपी सिंह अगले महीने 31 दिसंबर को सेवानिवृत्त हो जाएंगे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / संजीव शर्मा

Powered By Sangraha 9.0