क्लाउडफ्लेयर डाउन : एक्स और ओपन एआई सेवाएं बाधित

18 Nov 2025 21:42:01

हैदराबाद, 18 नवंबर (हि.स.)। क्लाउड और सीडीएन सेवाएं प्रदान करने वाली कंपनी क्लाउडफ्लेयर में सर्विस आउटेज की समस्या आ गई है। ऐसे में एक्स और ओपन एआई कंपनियों की सेवाएं ठप हो गई हैं। संबंधित वेबसाइट खोलने पर 'एरर कोड 500' दिख रहा है। इसके साथ ही पेपाल और उबर जैसी सेवाएं भी ठीक से काम नहीं कर रही हैं।

डाउनडिटेक्टर वेबसाइट के मुताबिक यह समस्या भारतीय समयानुसार शाम 4.37 बजे शुरू हुई है। उधर, क्लाउडफ्लेयर की टीम ने इस मामले पर प्रतिक्रिया दी है। कंपनी ने बताया कि उनकी टीम फिलहाल इस समस्या को ठीक करने में लगी है। यूजर्स शिकायत कर रहे हैं कि एक्स खोलने पर उन्हें फीड या पोस्ट नहीं दिख रहा है। कई यूजर्स दूसरे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर भी शिकायत कर रहे हैं कि 'एक्स' अकाउंट खोलने पर खाली पेज दिख रहा है। हैदराबाद में भी एयरटेल के ब्रॉड बैंड सेवाएं ठप थी और कुछ देर पहले ही बहाल होने का दावा किया गया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / नागराज राव

Powered By Sangraha 9.0