दिल्ली की चार जिला अदालतों को बम से उड़ाने की धमकी

18 Nov 2025 13:28:01

नई दिल्ली, 18 नवंबर (हि.स.)। दिल्ली की चार जिला अदालतों में आज बम की धमकी मिलने के बाद अदालत परिसरों को खाली करा लिया गया। पटियाला हाउस कोर्ट, साकेत कोर्ट, रोहिणी कोर्ट और द्वारका कोर्ट में बम की धमकी मिली है। बम की धमकी ई-मेल के जरिये मिली है।

बम की धमकी मिलने के बाद इन अदालतों में काम अस्थायी रुप से निलंबित कर दिया गया है। सीआरपीएफ और बम निरोधक दस्ते जांच कर रहे हैं। जांच के दौरान अभी तक किसी भी अदालत में बम मिलने की खबर नहीं है।

विस्तृत विवरण की प्रतीक्षा है।

हिन्दुस्थान समाचार/संजय

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अमरेश द्विवेदी

Powered By Sangraha 9.0