आसियान देशों का उच्च स्तरीय प्रतिनिधिमंडल आज से मध्य प्रदेश के तीन दिवसीय प्रवास पर

18 Nov 2025 07:41:00
आसियान देश (प्रतीकात्मक तस्वीर)


भोपाल, 18 नवंबर (हि.स.)। आसियान देशों के राजनयिकों का प्रतिनिधिमंडल आज मध्य प्रदेश के तीन दिवसीय प्रवास पर आ रहा है। इस प्रतिनिधिमंडल के सदस्य 20 नवंबर तक भोपाल में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव और राज्यपाल मंगुभाई पटेल से मुलाकात करेंगे और यहां निवेश संगोष्ठी और सांस्कृति कार्यक्रमों में शामिल होंगे। यह जानकारी जनसम्पर्क अधिकारी बबीता मिश्रा ने दी।

उन्होंने बताया कि इस भ्रमण का उद्देश्य मध्य प्रदेश और आसियान देशों के बीच आर्थिक, औद्योगिक, निवेश और सांस्कृतिक सहयोग को सुदृढ़ बनाना है। प्रतिनिधिमंडल आज मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव से भेंट करेगा। बैठक राज्य सरकार के निवेश-अनुकूल वातावरण, औद्योगिक नीति और आसियान देशों के साथ साझेदारी को लेकर केंद्रित रहेगी। मुख्यमंत्री डॉ. यादव प्रदेश में तेजी से विकसित हो रहे औद्योगिक परिदृश्य, आईटी, मैन्युफैक्चरिंग, एग्री-प्रोसेसिंग, पर्यटन और नवकरणीय ऊर्जा क्षेत्रों में निवेश की संभावनाओं पर विचार-विमर्श करेंगे। प्रतिनिधिमंडल प्रदेश सरकार के रात्रिभोज में शामिल होगा। इस दौरान दोनों पक्षों के बीच आपसी सहयोग और आर्थिक संबंधों को सुदृढ़ करने पर चर्चा भी होगी।

बबीता मिश्रा के अनुसार, आसियान देशों का प्रतिनिधिमंडल दूसरे दिन राज्यपाल मांगुभाई पटेल से शिष्टाचार भेंट करेगा। इसके बाद प्रतिनिधिमंडल के सदस्य भोपाल के होटल कोर्टयार्ड मैरियट में ट्रेड एंड इन्वेस्टमेंट सेमिनार में शिरकत करेंगे। सेमिनार में राज्य के उद्योगपति, चैंबर्स ऑफ कॉमर्स के प्रतिनिधि और प्रमुख निवेशक शामिल होंगे। इसमें मध्य प्रदेश के औद्योगिक विकास, इन्फ्रास्ट्रक्चर, लॉजिस्टिक नेटवर्क और निवेश-अनुकूल नीतियों की प्रस्तुति दी जाएगी।

जनसम्पर्क अधिकारी के अनुसार, प्रतिनिधिमंडल 19 नवंबर को सांची और भीमबेटका जैसे यूनेस्को की विश्व धरोहर सूची में शामिल विश्व प्रसिद्ध स्थलों का भ्रमण भी करेगा। तीसरे दिन 20 नवंबर को प्रतिनिधिमंडल भोपाल स्थित इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मानव संग्रहालय और जनजातीय संग्रहालय का भी अवलोकन करेगा। राज्य सरकार का यह प्रयास प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के ‘एक्ट ईस्ट पॉलिसी’ के अनुरूप है, जिसके माध्यम से भारत और दक्षिण-पूर्व एशिया के बीच आर्थिक, निवेश और सांस्कृतिक संबंधों को और मजबूत किया जा रहा है।

उन्होंने कहा कि यह दौरा मध्य प्रदेश और आसियान देशों के बीच दीर्घकालीन सहयोग की दिशा में ठोस कदम साबित होगा और दोनों पक्षों के बीच औद्योगिक, व्यापारिक और सांस्कृतिक साझेदारी को नई गति देगा। उल्लेखनीय है कि आसियान (एसोसिएशन ऑफ साउथ ईस्ट एशियन नेशन्स) दक्षिण-पूर्व एशियाई देशों का एक क्षेत्रीय संगठन है। इसका उद्देश्य सदस्य देशों के बीच आर्थिक सहयोग, व्यापार, सुरक्षा, सांस्कृतिक संबंध और क्षेत्रीय स्थिरता को मजबूत करना है। आसियान में 10 देश सदस्य हैं, जिनमें इंडोनेशिया, मलेशिया, सिंगापुर, थाईलैंड, फिलीपींस, वियतनाम, म्यांमार, कम्बोडिया,लाओस और ब्रुनेई शामिल हैं।

हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश तोमर

Powered By Sangraha 9.0