
नई दिल्ली, 18 नवंबर (हि.स.)।
केंद्र सरकार ने मंगलवार को लालकिला के पास हुए धमाकों से जुड़ी खबरों को दिखाने को लेकर टीवी चैनलों के लिए सलाह जारी की है। इस संबंध में केंद्रीस सूचना प्रसारण मंत्रालय ने प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए कहा है कि हाल की घटनाओं से संबंधित संवेदनशील सामग्री के प्रसारण के संबंध में कुछ निजी सैटेलाइट टीवी चैनलों को हिंसात्मक कृत्यों को उचित ठहरा रहे हैं । इसलिए केंद्र सरकार ने सलाह जारी करते हुए कहा कि इस मंत्रालय के संज्ञान में आया है कि कुछ समाचार चैनल लाल किला विस्फोटों में शामिल कथित व्यक्तियों से संबंधित सामग्री प्रसारित कर रहे हैं जो उनके हिंसात्मक कृत्यों को उचित ठहराते हैं, साथ ही विस्फोटक सामग्री बनाने की जानकारी वाले वीडियो भी प्रसारित कर रहे हैं। ऐसे प्रसारण अनजाने में हिंसा को बढ़ावा दे सकते हैं या उकसा सकते हैं, सार्वजनिक व्यवस्था को बाधित कर सकते हैं और राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए खतरा पैदा कर सकते हैं। एसे में सभी टीवी चैनलों को सलाह दी जाती है कि वे ऐसे मामलों पर रिपोर्टिंग करते समय उच्चतम स्तर के विवेक और संवेदनशीलता का प्रयोग करें। प्रसारकों को केबल टेलीविजन नेटवर्क (विनियमन) अधिनियम, 1995 के अंतर्गत कार्यक्रम एवं विज्ञापन संहिता का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित करना होगा। ऐसे प्रसारण केबल टेलीविजन नेटवर्क नियमों, विशेष रूप से नियम 6(1)(घ), 6(1)(ङ), और 6(l)( का उल्लंघन कर सकते हैं।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / विजयालक्ष्मी