वेस्टइंडीज़ वनडे सीरीज़ से बाहर हुए डेरिल मिचेल

18 Nov 2025 08:22:01
वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले वनडे के दौरान न्यूज़ीलैंड के ऑलराउंडर डेरिल मिचेल चोटिल हुए


वेलिंगटन, 18 नवंबर (हि.स.)।न्यूज़ीलैंड के ऑलराउंडर डेरिल मिचेल वेस्टइंडीज़ के खिलाफ चल रही वनडे सीरीज़ से बाहर हो गए हैं। उनकी जगह दूसरे वनडे के लिए नामित किए गए हेनरी निकोल्स अब पूरी सीरीज़ में टीम का हिस्सा बने रहेंगे।

पहले वनडे में वेस्टइंडीज़ के खिलाफ हैगले ओवल में खेले गए मैच में शतक जमाने के दौरान मिचेल को जांघ में खिंचाव महसूस हुआ था। उनकी शतकीय पारी की बदौलत न्यूज़ीलैंड ने यह मैच 7 रन से जीता था। चोट के कारण वे दूसरी पारी में मैदान पर नहीं लौट सके। स्कैन में हल्की ग्रोइन इंजरी (माइनर टियर) की पुष्टि हुई है, जिसके लिए दो सप्ताह के रिहैब की आवश्यकता होगी।

टीम प्रबंधन के अनुसार, मिचेल के 2 दिसंबर से शुरू होने वाली तीन मैचों की टेस्ट सीरीज़ तक पूरी तरह फिट होने की उम्मीद है।

टीम के मुख्य कोच रॉब वॉल्टर ने कहा,इंजरी के कारण किसी खिलाड़ी का सीरीज़ से जल्दी बाहर होना हमेशा मुश्किल होता है, खासकर जब वह शानदार फॉर्म में हो। डेरिल इस समर में हमारे सबसे बेहतरीन वनडे खिलाड़ी रहे हैं, और उनकी कमी तय है। अच्छी बात यह है कि चोट मामूली है और वह टेस्ट सीरीज़ के लिए उपलब्ध रहेंगे।

निकोल्स की वापसी पर उन्होंने कहा,हेनरी फोर्ड ट्रॉफी में बेहतरीन फॉर्म में हैं और अनुभवी खिलाड़ी हैं। ऐसे खिलाड़ियों को मौका देना हमेशा खुशी की बात होती है, और हमें भरोसा है कि मौका मिलने पर वे अपना सर्वश्रेष्ठ देंगे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / सुनील दुबे

Powered By Sangraha 9.0