प्रधानमंत्री सुशीला कार्की चुनाव को लेकर निर्वाचन आयोग में पंजीकृत सभी 150 दलों से करेंगी चर्चा

18 Nov 2025 21:20:01
नेपाल की अंतरिम प्रधानमंत्री सुशीला कार्की


काठमांडू, 18 नवंबर (हि.स.)। प्रधानमंत्री सुशीला कार्की आगामी चुनाव को लेकर निर्वाचन आयोग में दर्ज 150 राजनीतिक दलों के साथ चर्चा करने वाली हैं। इसके लिए बुधवार दोपहर 4 बजे प्रधानमंत्री कार्यालय सिंहदरबार में सभी दलों को संयुक्त बैठक के लिए आमंत्रित किया गया है।

फाल्गुन 21 को निर्धारित चुनाव के लिए दलों के पंजीकरण की प्रक्रिया जारी है। ऐसे समय में चुनाव में सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करने के उद्देश्य से प्रधानमंत्री सभी दलों के साथ संवाद स्थापित कर रही हैं।

इससे पहले प्रधानमंत्री कार्की विघटित प्रतिनिधि सभा में प्रतिनिधित्व करने वाले दलों के नेताओं से चर्चा कर चुकी हैं। इसके अलावा उन्होंने Gen-Z आंदोलन के प्रतिनिधियों के साथ भी अलग से बातचीत की थी।

प्रधानमंत्री के प्रमुख सलाहकार अजय भद्र खनाल ने कहा कि घोषित दिन में चुनाव कराने को लेकर सरकार कटिबद्ध है, इसलिए चुनाव का माहौल बनाने के लिए राजनीतिक दलों से वार्ता की जा रही है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / पंकज दास

Powered By Sangraha 9.0