

कोयंबटूर, 18 नवंबर (हि.स.)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी कल 19 नवंबर को कोयंबटूर के कोडियायम में शुरू होने वाले जैविक किसान सम्मेलन का उद्घाटन करेंगे। प्रधानमंत्री बेहतर प्रदर्शन करने वाले 18 किसानों को इस अवसर पर पुरस्कृत करेंगे। सम्मेलन में सम्मेलन में 50,000 से ज़्यादा जैविक किसानों के भाग लेने की उम्मीद है। प्रधानमंत्री के आगमन को देखते हुए व्यापक सुरक्षा प्रबंध किए गए हैं।
जैविक किसान सम्मेलन कल कोयंबटूर के कोडियायम में शुरू होगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सम्मेलन का उद्घाटन करेंगे। इसके लिए प्रधानमंत्री मोदी बुधवार दोपहर 1.25 बजे आंध्र प्रदेश के पुट्टपर्थी से निजी विमान से कोयंबटूर हवाई अड्डे पहुँचेंगे। वहां से सड़क मार्ग से रवाना होंगे और दोपहर 1.40 बजे कोडिसिया एरिना में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होंगे। इसके बाद, दोपहर 3.15 बजे कोयंबटूर हवाई अड्डे के लिए रवाना होंगे और 3.30 बजे वापस कोयंबटूर हवाई अड्डे पहुँच कर दिल्ली के लिए रवाना होंगे।
प्रधानमंत्री के दौरे को देखते हुए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए जा रहे हैं। पूरा कोडिसिया परिसर, जहाँ प्रधानमंत्री कार्यक्रम में शामिल होंगे, केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल के नियंत्रण में होगा। इसके अलावा, कोयंबटूर हवाई अड्डे पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। कोयंबटूर हवाई अड्डे की पार्किंग में वाहनों की पार्किंग पर अस्थायी रूप से प्रतिबंध लगा दिया गया है।
इस संबंध में कोयंबटूर हवाई अड्डे के निदेशक संपत कुमार ने प्रेस बयान जारी कर कहा है कि आज सुबह 6 बजे से अगले दिन 19 तारीख को शाम 6 बजे तक हवाई अड्डे के टर्मिनल और वाई-जंक्शन क्षेत्रों के सामने वाहन पार्क न करें। इस तरह पार्क करने पर वाहन ज़ब्त कर लिए जाएँगे और जुर्माना लगाया जाएगा। टर्मिनल के सामने 3 मिनट के भीतर यात्रियों को चढ़ाने-उतारने पर कोई प्रतिबंध नहीं है। यात्रियों को मंगलवार और बुधवार तक पार्किंग में अपने वाहन पार्क करने से बचना चाहिए।
इसी तरह, कोयंबटूर शहर पुलिस विभाग ने एक प्रेस बयान जारी कर कहा, प्रधानमंत्री के दौरे को देखते हुए 19 नवंबर को दोपहर 12 बजे से शाम 4 बजे तक यातायात में कई बदलाव किए गए हैं। सलेम, इरोड और तिरुप्पुर से आने वाली बसों और भारी वाहनों के हवाई अड्डे से गुजरने पर रोक लगा दी गई है। उन्हें ओंदीपुदुर और सिंगनल्लूर होते हुए शहर में प्रवेश करने की सलाह दी गई है। इसी तरह, 19 नवंबर को दोपहर 12 बजे से दोपहर 3 बजे तक वाहनों और टैक्सियों के हवाई अड्डे में प्रवेश पर रोक लगा दी गई है। हवाई अड्डे आने वालों से अनुरोध किया गया है कि वे दोपहर 12 बजे से पहले पहुँच जाएँ। दोपहर 12 बजे के बाद आने वालों को चित्रा जंक्शन पर उतर कर हवाई अड्डे तक पैदल जाने की सलाह दी गई है।
इसके अलावा, उस दिन दोपहर 12 बजे से दोपहर 3 बजे तक जी.टी. नायडू फ्लाईओवर बंद रहेगा। वाहन चालकों से अनुरोध किया गया है कि वे अपने अनुसार मार्ग चुनें। इसी तरह, सुबह 8 बजे से रात 8 बजे तक भारी वाहनों का शहर में प्रवेश पूरी तरह प्रतिबंधित कर दिया गया है। आगंतुकों को शाम 4 बजे के बाद कोडिसिया परिसर में प्रवेश की अनुमति दी जाएगी।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / Dr. Vara Prasada Rao PV