
नई दिल्ली, 18 नवंबर (हि.स.)। रॉयल एनफील्ड ने हिमालयी क्षेत्रों में अपने आइस हॉकी कार्यक्रम के तीसरे सीज़न की घोषणा कर दी है। इस बार सीजन का दायरा और भी बड़ा होगा, जिसमें लद्दाख में रॉयल एनफील्ड आइस हॉकी लीग (REIHL) और हिमाचल प्रदेश में होने वाला स्पीति कप मुख्य आकर्षण रहेंगे। कंपनी इस सीज़न को प्रशिक्षण, ग्रासरूट विकास और सामुदायिक सहभागिता के स्तर पर पिछले वर्षों से ज्यादा विस्तार देने जा रही है।
कोच और रेफरी ट्रेनिंग पर विशेष फोकस
सीजन की शुरुआत देहरादून और लेह में आयोजित होने वाले कोच और रेफरी प्रशिक्षण शिविरों से होगी। इन कार्यक्रमों का संचालन आइस हॉकी के अंतरराष्ट्रीय स्तर के प्रशिक्षक, कोच डैरिल ईसन और ऑफिशिएटिंग इंस्ट्रक्टर पीटर गेबी करेंगे। उद्देश्य है—स्थानीय कोचों और अधिकारियों को उन्नत कौशल देकर लर्न-टू-प्ले (LTP) कार्यक्रमों को मजबूत बनाना और युवा खिलाड़ियों को बेहतर प्रशिक्षण देना।
1000 से अधिक बच्चों को मिलेगा खेल से जुड़ने का अवसर
लद्दाख, हिमाचल और उत्तराखंड में LTP और बेसिक स्केटिंग कार्यक्रमों के ज़रिए इस सीजन में 1000 से ज्यादा बच्चों को आइस हॉकी से परिचित कराया जाएगा। लेह में पहली बार शुरू किया जा रहा ‘पॉन्ड हॉकी’ भी बच्चों को खेल से जोड़ने की नई पहल है, जिसमें प्रशिक्षण शिविर और 3v3 नॉन-कॉन्टैक्ट टूर्नामेंट शामिल होंगे।
स्थानीय समुदायों के लिए बड़ा कदम
ईचर ग्रुप फाउंडेशन की एग्ज़ीक्यूटिव डायरेक्टर बिदिशा डे ने कहा कि यह पहल अब केवल सहभागिता तक सीमित नहीं रही, बल्कि प्रशिक्षित स्थानीय कोचों और युवा नेताओं के माध्यम से समुदायों में खेल संस्कृति को स्थायी रूप से विकसित करने का प्रयास है।
जनवरी 2026 में दो बड़े टूर्नामेंट
सीज़न का समापन जनवरी 2026 में लेह में REIHL और काज़ा में स्पीति कप के साथ होगा। दोनों टूर्नामेंटों में लद्दाख और हिमाचल प्रदेश की 30 से अधिक टीमों और लगभग 700 खिलाड़ियों की भागीदारी तय मानी जा रही है। इस बार खारू (लद्दाख) और लाहौल (हिमाचल) से नई टीमें भी पहली बार मैदान में उतरेंगी।
पिछला सीजन रहा बेहद सफल
2025 के संस्करण में लद्दाख, नुब्रा, कारगिल, ज़ांस्कर, स्पीति और अन्य क्षेत्रों की कुल 30 टीमों ने हिस्सा लिया था, जबकि 10,000 से ज्यादा दर्शकों की उपस्थिति ने टूर्नामेंट को स्थानीय उत्सव का रूप दे दिया था। पुरुष व महिला दोनों श्रेणियों में कांग सिंग्स, मरयुल स्पामो, शाम जोन और सेंटर जोन जैसी टीमों के शानदार प्रदर्शन ने हिमालय में आइस हॉकी के बढ़ते प्रभाव को मजबूत किया।
-------------------
हिन्दुस्थान समाचार / आकाश कुमार राय