
अहमदाबाद, 18 नवंबर (हि.स.)। अहमदाबाद की नवनिर्मित साबरमती सेंट्रल जेल में सोमवार को एक गंभीर घटना सामने आई, जहां आतंकवादी गतिविधियों के आरोपित अहमद मोहियुद्दीन सैयद पर तीन कैदियों ने हमला कर दिया। इस हमले में सैयद को आंख, चेहरे और शरीर के अन्य हिस्सों पर चोटें आई हैं। घटना हाई-सिक्योरिटी जेल में होने के कारण सुरक्षा व्यवस्थाओं पर गंभीर प्रश्न उठने लगे हैं।
हमले की सूचना मिलते ही एटीएस की इमरजेंसी एंट्री
जैसे ही घटना की जानकारी मिली, गुजरात एटीएस की टीम तुरंत जेल पहुंची। साथ ही राणीप पुलिस भी जेल परिसर में पहुंचकर फिरियाद दर्ज करने की प्रक्रिया शुरू कर चुकी है। हमलावर कैदियों की पहचान की जा रही है।
जेल प्रशासन ने घायल सैयद को तुरंत अहमदाबाद सिविल अस्पताल पहुंचाया। डॉक्टरों के अनुसार, उसे आंख,चेहरे
और शरीर के कई हिस्सों में चोटें आई हैं। सैयद फिलहाल तबीबी निगरानी में है।
जेल की सुरक्षा पर सवाल
इस घटना ने फिर एक बार साबरमती जेल की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं। इस जेल में पहले भी प्रतिबंधित वस्तुएं,मोबाइल फोन,सुरक्षा उल्लंघन जैसी घटनाएँ सामने आती रही हैं।
पुलिस की दो संभावनाओं पर जांच
राणीप पुलिस और एटीएस अब दो मुख्य एंगल से जांच कर रही है:
1. क्या यह हमला व्यक्तिगत दुश्मनी का मामला है?
2. या फिर जेल के भीतर किसी बड़े षड्यंत्र का हिस्सा?
जेल प्रशासन सख्त, जांच कई एंगल से
जेल के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि पूरे मामले की हर एंगल से जांच की जा रही है और भविष्य में ऐसी घटना दोबारा न हो, इसके लिए अतिरिक्त सुरक्षा उपाय लागू किए जाएंगे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / यजुवेंद्र दुबे