विधानसभा स्पीकर ने जारी किए विधायकों के लिए प्रोटोकाल

18 Nov 2025 21:22:01

चंडीगढ़, 18 नवंबर (हि.स.)। हरियाणा विधानसभा के स्पीकर हरविन्द्र कल्याण ने अंबाला के जिला उपायुक्त को निर्देश दिये कि भविष्य में वह जनप्रतिनिधियों खासकर विधायकों और सांसदों के मान सम्मान तथा प्रोटोकाल का सही तरीके से ध्यान रखें। विधानसभा स्पीकर ने अंबाला के उपायुक्त अजय तोमर को नारायणगढ़ की कांग्रेस विधायक शैली चौधरी की शिकायत पर अपने कार्यालय में तलब किया था।

कांग्रेस विधायक ने स्पीकर को लिखित में शिकायत देते हुए अंबाला के उपायुक्त पर आरोप लगाया था कि जिला विकास समन्यव और निगरानी समिति (दिशा) की बैठक में उनके बैठने के स्थान को लेकर प्रोटोकाल का अनुपालन नहीं किया गया था।

कांग्रेस सांसद वरुण चौधरी मुलाना तथा निर्दलीय राज्यसभा सदस्य कार्तिकेय शर्मा ने दिशा की यह बैठक 27 अक्टूबर को ली थी। करीब साढ़े पांच घंटे चली इस बैठक में इस बैठक में उपायुक्त अजय सिंह तोमर, नगर निगम आयुक्त वीरेंद्र लाठर, मेयर सैलजा सचदेवा, नारायणगढ़ की विधायक शैली चौधरी और नगर परिषद अध्यक्ष स्वर्णजीत कौर सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे थे। दो अधिकारियों के गैर हाजिर रहने की वजह से उन्हें कारण बताओ नोटिस जारी किया गया था। नारायणगढ़ की विधायक शैली चौधरी ने इस बैठक के बाद विधानसभा स्पीकर हरविन्द्र कल्याण को एक पत्र लिखा, जिसमें उन्होंने जानकारी दी कि दिशा की बैठक में उनकी कुर्सी प्रोटोकाल के हिसाब से नहीं लगाई गई थी।

विधायक ने स्पीकर को अवगत कराया कि उनकी कुर्सी को एक पार्षद के बाद लगाया गया था, जो कि सम्मानजनक नहीं है। इसके लिए जिम्मेदार अधिकारियों के विरुद्ध कार्रवाई की जानी चाहिए। विधानसभा स्पीकर ने विधायक की इस शिकायत को गंभीरता से लेते हुए अंबाला के डीसी के जवाब तलब किया था और उन्हें विधानसभा में आकर अपना पक्ष रखने के निर्देश दिए गए थे। बताया जाता है कि अंबाला के उपायुक्त ने प्रोटोकाल का अनुपालन नहीं कर पाने के लिए खेद व्यक्त किया और भविष्य में इस तरह की स्थिति पैदा नहीं होने देने का भरोसा दिलाया, जिसके बाद स्पीकर ने उन्हें चेतावनी देकर जाने दिया। स्पीकर ने अंबाला के डीसी समेत बाकी जिलों के अधिकारियों को भी निर्देशित किया कि वे विधायकों के मान सम्मान का पूरा ध्यान रखें।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / संजीव शर्मा

Powered By Sangraha 9.0