मुंबई, 18 नवंबर (हि.स.)। अंतरराष्ट्रीय साइबर अपराध गिरोह को 400 से ज़्यादा ई-सिम सप्लाई करने के आरोप में महाराष्ट्र की मुंबई पुलिस ने जलगांव के आरोपित को गिरफ्तार किया है। काला चौकी पुलिस स्टेशन की टीम ने 74 वर्षीय लालबाग निवासी की शिकायत की जाँच करते हुए यह गिरफ्तारी की है। काला चौकी पुलिस स्टेशन की टीम आरोपित से पूछताछ कर रही है।
इस मामले की छानबीन कर रहे पुलिस अधिकारी ने मंगलवार को बताया कि 74 वर्षीय लालबाग निवासी विजय कुमार मालाकार डिजिटल अरेस्ट के नाम पर 9.70 लाख रुपये गँवा दिए थे। इसी वजह से विजयकुमार मालाकार ने कालाचौकी पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज करवाया था। इस मामले की छानबीन करने पर पता चला कि 14 और 15 अक्टूबर को, विजय कुमार को नासिक पुलिस बनकर ई-सिम से जनरेट किए गए कॉल आए, जिनमें दावा किया गया कि उनके खाते में एक आतंकवादी समूह से जुड़े 2.5 करोड़ रुपये जमा हो गए हैं और डिजिटल गिरफ्तारी की धमकी दी गई।
इसके बाद विजय कुमार ने 15 अक्टूबर को 3.20 लाख रुपये और 17 अक्टूबर को 6.50 लाख रुपये एक्सिस बैंक के दो खातों में ट्रांसफर कर दिए। इस मामले की छानबीन के बाद पता चला कि यह रैकेट महाराष्ट्र में एक बड़े ई-सिम सप्लाई नेटवर्क से जुड़ा है ,जो कंबोडिया के साइबर अपराध गिरोहों से जुड़ा है। पुलिस ने जलगांव के 33 वर्षीय राहुल बागुल को डिजिटल गिरफ्तारी और साइबर धोखाधड़ी में शामिल ऑपरेटरों को 400 से ज़्यादा भारत-आधारित ई-सिम बनाने और सप्लाई करने के आरोप में गिरफ्तार किया है।
जांच में पता चला है कि बागुल ने स्थानीय क्रेडेंशियल्स का इस्तेमाल करके कई ई-सिम बनाए और उन्हें कंबोडिया में अपने एक सहयोगी को दे दिए। इनका इस्तेमाल अनट्रेसेबल वीओआईपी कॉल करने के लिए किया जाता था, जिससे घोटालेबाज पुलिस या प्रवर्तन अधिकारी बनकर लोगों को ठग सकते थे। ई-सिम मामले में शामिल जलगाँव के ही एक अन्य व्यक्ति की पहचान कर ली गई है और उसे जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा। डिजिटल गिरफ्तारी के अन्य मामलों से इन आरोपितों के संबंधों की जाँच की जा रही है।
जांच में पता चला है कि बागुल ने ई-सिम बनाने के लिए चोरी की गई आधार प्रतियों, जाली दस्तावेजों और लीक हुए केवाईसी विवरणों का इस्तेमाल किया है। कई ग्राहक इस बात से अनजान हैं कि उनके नंबरों से जुड़े समानांतर ई-सिम प्रोफाइल कंबोडिया में सक्रिय हैं। पुलिस अधिकारी ने आम नागरिकों को इस तरह के डिजीटल अरेस्ट के काल से सावधान रहने और इस तरह के काल आने पर तत्काल पुलिस को जानकारी देने की अपील की है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / राजबहादुर यादव