
23–24 नवंबर 2025 को सिरी फोर्ट में बैडमिंटन उत्सव
नई दिल्ली, 18 नवंबर (हि.स.)। भारत की स्टार शटलर और पद्म भूषण से सम्मानित साइना नेहवाल तथा डेनमार्क के दिग्गज खिलाड़ी पीटर गेड इस वर्ष भारत में आयोजित होने वाले ‘द लीजेंड्स’ विज़न – लेगेसी टूर इंडिया की कमान संभालेंगे। यह वैश्विक पहल बैडमिंटन के विकास और जमीनी स्तर पर इसकी पहुंच बढ़ाने पर केंद्रित है। दुनिया भर में इस अभियान से जुड़ी कैरोलिना मारिन के साथ अब साइना नेहवाल भी इसके प्रमुख चेहरों में शामिल हो गई हैं।
आठ साल बाद भारत में वापसी
यह प्रतिष्ठित टूर लगभग आठ वर्षों के अंतराल के बाद भारत लौट रहा है। कार्यक्रम 23 और 24 नवंबर 2025 को नई दिल्ली के सिरी फ़ोर्ट स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में आयोजित होगा। दो दिनों का यह आयोजन केवल प्रदर्शनी तक सीमित नहीं रहेगा, बल्कि युवा खिलाड़ियों, प्रशंसकों और समुदायों को बैडमिंटन के भविष्य से जोड़ने का एक अनोखा अवसर देगा।
‘ए रैकेट्स सेकंड लाइफ़’—टूर का सबसे खास आकर्षण
टूर का मुख्य आकर्षण रहेगा ‘ए रैकेट्स सेकंड लाइफ़’, जिसके तहत प्रशंसकों को अपने इस्तेमाल किए गए रैकेट दान करने के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा। इन रैकेटों को उन समुदायों और बच्चों तक पहुँचाया जाएगा जहां संसाधनों की कमी है, ताकि अधिक से अधिक युवा इस खेल से जुड़ सकें।
पहला दिन—जूनियर्स के साथ ऑन-कोर्ट सत्र
23 नवंबर को कार्यक्रम की शुरुआत जूनियर खिलाड़ियों के लिए विशेष ऑन-कोर्ट इंटरैक्टिव सत्रों से होगी। साइना नेहवाल और पीटर गेड युवा प्रतिभाओं के साथ प्रशिक्षण साझा करेंगे और उनके सवालों का जवाब देंगे। इसी दिन भारत में ‘ए रैकेट्स सेकंड लाइफ़’ पहल की औपचारिक शुरुआत की जाएगी।
साइना नेहवाल ने कहा कि भारत में इस टूर की वापसी उनके लिए बेहद खास है। उनका मानना है कि एक छोटा-सा प्रयास भी किसी बच्चे के सपने को साकार करने में बड़ी भूमिका निभा सकता है।
पीटर गेड ने इसे वैश्विक बैडमिंटन समुदाय को कुछ लौटाने का अवसर बताया और युवाओं के साथ जुड़ाव को इस पहल की सबसे मजबूत कड़ी कहा।
दूसरा दिन—स्टोर्स पर खिलाड़ियों से मुलाकात
24 नवंबर को दिल्ली-एनसीआर के चुनिंदा योनेक्स सनराइज स्टोर्स पर प्रशंसक साइना नेहवाल और पीटर गेड से मुलाक़ात कर सकेंगे। इस दौरान इच्छुक लोग मौके पर ही रैकेट दान कर किसी बच्चे की पहली रैली की शुरुआत में अपना योगदान दे सकेंगे।
यह दो दिवसीय कार्यक्रम न केवल बैडमिंटन प्रेमियों के लिए रोमांच लेकर आएगा, बल्कि देशभर में उभरती प्रतिभाओं के लिए प्रेरणा और अवसर का नया मार्ग भी तैयार करेगा।
------------------
हिन्दुस्थान समाचार / आकाश कुमार राय