पाकिस्तान के सुरक्षा बलों ने खैबर पख्तूनख्वा में तीन दिन में टीटीपी के 38 लड़ाके मारे

19 Nov 2025 06:30:01
पाकिस्तान के सुरक्षा बल आतंकवादियों की तलाश में देश के संवेदनशील प्रांतों में अभियान चलाते रहते हैं। फोटो - इंटरनेट मीडिया


पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने सुरक्षा बलों को अभियान की सफलता की बधाई दी।


इस्लामाबाद, 19 नवंबर (हि.स.)। पाकिस्तान के सुरक्षा बलों ने पिछले तीन दिन में आतंकवादियों की तलाश के दौरान अशांत प्रांत खैबर पख्तूनख्वा में प्रतिबंधित तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (टीटीपी) के 38 विद्राही लड़ाकों का सफाया कर दिया। सेना की जनसंपर्क शाखा इंटर-सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस (आईएसपीआर) ने इस बड़ी उपलब्धि बताया है। राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री ने इस सफलता के लिए सुरक्षा बलों की सराहना की है।

डान अखबार की रिपोर्ट के अनुसार, आईएसपीआर ने मंगलवार शाम कहा कि खैबर पख्तूनख्वा में तीन दिन की अवधि में चार अलग-अलग खुफिया-आधारित अभियानों (आईबीओ) में टीटीपी के 38 सदस्य मारे गए। 15 और 16 नवंबर के अभियानों में बड़ी सफलता हाथ लगी। पहले अभियान में सुरक्षा बलों ने डेरा इस्माइल खान जिले के कुलाची इलाके में आतंकवादियों के ठिकाने पर कब्जा कर लिया। यहां टीटीपी खजांची आलम महसूद सहित दस सदस्य मारे गए।

आईएसपीआर ने बताया कि उत्तरी वजीरिस्तान जिले के दत्ता खेल में अभियान के दौरान सैनिकों ने पांच और सदस्यों को मार गिराया। इसके बाद एक अलग बयान में आईएसपीआर ने कहा कि 16-17 नवंबर के बीच बाजौर जिले और बन्नू जिले में दो अभियान चलाए गए। इनमें क्रमशः 11 और 12 टीटीपी लड़ाके मारे गए। यह भी बताया गया है कि इनका सरगना सज्जाद उर्फ ​​अबुजर भी बाजौर अभियान में मारा गया।

राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी ने सफल अभियानों के लिए सुरक्षा बलों को बधाई दी। प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने भी सुरक्षा बलों को बधाई दी। उन्होंने कहा, आज्म-ए-इस्तेहकाम के विजन के तहत सुरक्षा बल आतंकवाद के खिलाफ बड़ी सफलता हासिल कर रहे हैं। उधर, पिछले हफ्ते खैबर पख्तूनख्वा और बलूचिस्तान में तीन अलग-अलग मुठभेड़ में सुरक्षा बलों ने कम से कम 24 लड़ाकों को मार गिराया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / मुकुंद

Powered By Sangraha 9.0