ऑल इंडिया बुंदेलखंड हॉकी टूर्नामेंट के फाइनल में आमने-सामने होंगे श्याम लाल कॉलेज और साई सेंटर लखनऊ

19 Nov 2025 17:09:00
श्याम लाल कॉलेज की टीम


चरखारी (बुंदेलखंड), 19 नवंबर (हि.स.)। 81वें ऑल इंडिया बुंदेलखंड हॉकी टूर्नामेंट अपने रोमांचक अंतिम चरण में पहुंच गया है। टूर्नामेंट के फाइनल मुकाबले में श्याम लाल कॉलेज और साई सेंटर लखनऊ आमने-सामने होंगे। दोनों टीमों ने पूरे टूर्नामेंट में दमदार प्रदर्शन करते हुए फाइनल तक का सफर तय किया है।

सेमीफाइनल मुकाबले में श्याम लाल कॉलेज ने करमपुर हॉकी अकादमी को 2-0 से हराते हुए शानदार जीत हासिल की। टीम के स्टार फॉरवर्ड प्रत्यूष सिंह जग्गी ने मैच का पहला गोल कर टीम को बढ़त दिलाई, जबकि मिडफील्डर पंकज ने दूसरा गोल दागकर जीत को पक्का किया। मैच के दौरान श्याम लाल कॉलेज की रक्षा पंक्ति भी मजबूत रही, जिसने करमपुर की किसी भी आक्रामक कोशिश को सफल नहीं होने दिया।

दूसरे सेमीफाइनल में साई सेंटर लखनऊ ने भी अपना दबदबा दिखाते हुए इटारसी हॉकी क्लब को 2-0 से मात दी। पूरे मैच में लखनऊ की टीम ने तेज गति और शानदार पासिंग का प्रदर्शन किया। साई सेंटर के खिलाड़ियों ने मैच की शुरुआत से ही दबाव बनाए रखा और गोल करने के अवसरों का भरपूर फायदा उठाया। टीम की डिफेंस यूनिट ने भी बेहतरीन तालमेल दिखाते हुए इटारसी को गोलरहित रखा।

फाइनल मुकाबले को लेकर दोनों टीमों में जबरदस्त उत्साह है। श्याम लाल कॉलेज अपनी आक्रामक रणनीति और लय को बरकरार रखना चाहेगा, वहीं साई सेंटर लखनऊ अपने अनुशासित खेल और फिटनेस पर भरोसा करेगा। दर्शकों को उम्मीद है कि फाइनल एक कड़े संघर्ष, तेज रफ्तार खेल और रोमांचकारी पलों से भरपूर होगा।

चरखारी में हॉकी प्रेमियों में भी फाइनल को लेकर खासा उत्साह है। स्थानीय आयोजक समिति ने तैयारी पूरी कर ली है और खचाखच भरा स्टेडियम देखने की उम्मीद है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / सुनील दुबे

Powered By Sangraha 9.0