
अभिनेत्री परिणीति चोपड़ा के बेटे 'नीर' की पहली तस्वीर सामने आने के बाद अब अभिनेता अरबाज खान और उनकी पत्नी शूरा खान ने भी अपनी नन्ही परी की पहली झलक सोशल मीडिया पर शेयर की है। यह कपल 5 अक्टूबर को बेटी के माता-पिता बने थे। जन्म के डेढ़ महीने बाद दोनों ने अपनी लाडली के नन्हे हाथ-पैरों की मनमोहक तस्वीरें पोस्ट कीं, जिन्हें देख फैंस प्यार और आशीर्वाद की बरसात कर रहे हैं।
अरबाज और शूरा ने इंस्टाग्राम पर दो खूबसूरत तस्वीरें शेयर कीं। एक तस्वीर में दोनों अपनी बेटी के नन्हे पैरों को थामे हुए दिखाई दे रहे हैं, जबकि दूसरी तस्वीर में बच्ची अपने पिता का अंगूठा पकड़े हुए है। दोनों ने कैप्शन में लिखा, सबसे छोटे हाथ और पैर, लेकिन हमारे दिल का सबसे बड़ा हिस्सा। इस पोस्ट पर गौहर खान, मानव कौल, लूलिया वंतूर सहित कई हस्तियों ने प्यार भरी प्रतिक्रियाएँ दी हैं।
अरबाज और शूरा ने साल 2023 में एक निजी समारोह में शादी की थी, जिसमें केवल परिवार और करीबी लोग ही शामिल हुए थे। दो साल बाद दोनों अपनी पहली संतान के माता-पिता बने हैं। काम की बात करें, तो अरबाज खान हाल ही में रिलीज हुई हॉरर फिल्म 'काल त्रिघोरी' में नजर आए हैं, जो 14 नवंबर को सिनेमाघरों में उतरी है। इसमें महेश मांजरेकर, रितुपर्णा सेनगुप्ता और आदित्य श्रीवास्तव जैसे कलाकार भी शामिल हैं।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / लोकेश चंद्र दुबे