
सिडनी, 19 नवंबर (हि.स.)।ऑस्ट्रेलियन ओपन सुपर 500 बैडमिंटन टूर्नामेंट में भारत के एच.एस. प्रणय, आयुष शेट्टी और थारुन मन्नेपल्ली ने पुरुष एकल के पहले दौर में शानदार जीत दर्ज की और दूसरे दौर में स्थान पक्का किया।
2023 के उपविजेता एच.एस. प्रणय ने खराब शुरुआत के बाद दमदार वापसी करते हुए विश्व नंबर 85 योहानेस सॉट मार्सेलिनो को 6-21, 21-12, 21-17 से मात दी। 57 मिनट चले मुकाबले में जीत के बाद अब प्रणय का सामना इंडोनेशिया के आठवीं वरीयता प्राप्त अल्वी फरहान से होगा।
विश्व नंबर 32 आयुष शेट्टी ने भी बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए कनाडा के सैम युआन को 21-11, 21-15 से केवल 33 मिनट में हराया। 20 वर्षीय आयुष अब चौथी वरीयता प्राप्त जापान के कोदाई नाराओका और कनाडा के ज़ियाओडोंग शेंग के बीच के विजेता से भिड़ेंगे।
इसी बीच, थारुन मन्नेपल्ली ने डेनमार्क के मैग्नस जोहानसेन के खिलाफ 21-13, 17-21, 21-19 की कड़े संघर्ष वाली जीत हासिल की। 66 मिनट तक चले इस मुकाबले के बाद अब मन्नेपल्ली का सामना पांचवीं वरीयता प्राप्त चीनी ताइपे के लिन चुन-यी से होगा।
भारत के किरण जॉर्ज ने भी शानदार जज्बा दिखाया, लेकिन वह छठी वरीयता प्राप्त केंटा निशिमोटो से 21-11, 22-24, 17-21 से करीबी मुकाबले में हारकर बाहर हो गए।
दिन में बाद में लक्ष्य सेन और किदांबी श्रीकांत अपने-अपने मुकाबले खेलेंगे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / सुनील दुबे