सीजीएचएस मेरठ के वरिष्ठ अधिकारी के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति का मामला दर्ज

19 Nov 2025 18:24:00
सीबीआई (लोगो)


नई दिल्ली, 19 नवंबर (हि.स.)। केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने मेरठ के केंद्र सरकार स्वास्थ्य योजना (सीजीएचएस) के अतिरिक्त निदेशक डॉ. अजय कुमार के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति का मामला दर्ज किया है। उन्हें कुछ महीने पहले रिश्वत लेते हुए पकड़ा गया था, जिसके बाद अब यह कार्रवाई की गई है।

सीबीआई के अनुसार, यह मामला इसी साल 12 अगस्त के उसी ट्रैप प्रकरण से जुड़ा है, जिसमें डॉ. अजय कुमार और एक अन्य व्यक्ति को 50 लाख रुपये की मांग में से पहली किश्त के रूप में 5 लाख रुपये की अवैध राशि लेते हुए गिरफ्तार किया गया था। गिरफ्तारी के बाद उनके आवास और बैंक लॉकरों की तलाशी ली गई थी। तलाशी में 29 लाख 50 हजार रुपये नकद, 50 लाख रुपये से अधिक मूल्य के आभूषण, संपत्ति संबंधी दस्तावेज तथा आरोपी और उनके परिवार के नाम पर म्यूचुअल फंड एवं शेयर बाजार में भारी निवेश के प्रमाण मिले। प्रारंभिक जांच में यह बात सामने आयी कि एक अप्रैल 2020 से 13 अगस्त 2025 के बीच आरोपित ने अपनी ज्ञात आय की तुलना में 2 करोड़ 6 लाख 31 हजार 845 रुपये से अधिक की संपत्ति अवैध रूप से अर्जित की, जिसका वे संतोषजनक विवरण नहीं दे सके। सीबीआई ने बताया कि मामले की जांच जारी है।

-----------

हिन्दुस्थान समाचार / प्रशांत शेखर

Powered By Sangraha 9.0