नेपाल में मधेश प्रदेश के विधानसभा अध्यक्ष रामचंद्र मंडल को पद से हटाया गया

19 Nov 2025 23:38:01
मधेश प्रदेश के स्पीकर सत्यनारायण मंडल पदमुक्त


काठमांडु, 19 नवंबर (हि.स.)। मधेश प्रदेश के विधानसभा अध्यक्ष रामचंद्र मण्डल को पद से मुक्त कर दिया गया है। बुधवार को आयोजित मधेश प्रदेश सभा की बैठक में उनके विरुद्ध लाए गए “पद के अनुरूप आचरण न करने” संबंधी प्रस्ताव पर चर्चा की गई तथा मतदान प्रक्रिया के माध्यम से दो-तिहाई बहुमत से प्रस्ताव पारित किया गया। इसके साथ ही, मण्डल अब सभामुख पद से मुक्त हो गए हैं।

उपसभामुख बबिता कुमारी राउत ईशर ने बताया कि प्रस्ताव के पक्ष में 76 मत पड़े जबकि उस समय सभा में कुल 78 सदस्य उपस्थित रहे। उन्होंने आधिकारिक रूप से घोषणा की कि मण्डल पदमुक्त हो चुके हैं। मण्डल के खिलाफ यह प्रस्ताव सात दलीय गठबंधन के 64 प्रदेश सांसदों ने दर्ज कराया था। इसी प्रस्ताव पर चर्चा के लिए उपसभामुख ईशर के निर्देश में बैठक बुलाई गई थी।

बैठक में नेपाली कांग्रेस के प्रमुख सचेतक कुमारकांत झा ने प्रस्ताव चर्चा के लिए सदन में प्रस्तुत किया। चर्चा के दौरान लोसपा के उपेन्द्र महतो, जसपा नेपाल के मनिष कुमार सुमन, संजय कुमार यादव, राजकुमार गुप्ता, कांग्रेस की जीवछी देवी यादव, नेकपा (एकीकृत समाजवादी) के गणेश पटेल और प्रमोद यादव ने अपने विचार रखे। इसके बाद निर्णय के लिए प्रस्ताव को मतदान में रखा गया और बहुमत से पारित किया गया। बैठक के दौरान नेकपा एमाले के एक सदस्य शुरुआती चरण में मौजूद थे, लेकिन स्थगन के बाद पुनः आरंभ हुई बैठक में कोई भी उपस्थित नहीं हुआ।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / पंकज दास

Powered By Sangraha 9.0