'मिसेज देशपांडे' बनकर लौटीं माधुरी दीक्षित, सीरियल किलर के किरदार में नजर आएंगी

19 Nov 2025 19:46:01
माधुरी दीक्षित - फोटो सोर्स


पिछले साल अगस्त में चर्चा थी कि माधुरी दीक्षित 'मिसेज देशपांडे' नाम की वेब सीरीज लेकर आ रही हैं। लंबे इंतज़ार के बाद अब खुद माधुरी ने सोशल मीडिया के ज़रिए इस सीरीज की पुष्टि की है। उन्होंने फैंस को एक झलक दिखाते हुए बताया कि सीरीज जल्द रिलीज होने वाली है। सीरीज जियो हॉटस्टार पर रिलीज़ होगी। टीज़र के मुताबिक यह सस्पेंस, थ्रिल और हॉरर से भरपूर है, जिसमें माधुरी का अब तक का सबसे डार्क अवतार देखने को मिलेगा।

'द फेम गेम' में जहां वे एक ऐसी अभिनेत्री बनी थीं जो खुद अपनी गुमशुदगी की साजिश रचती है, वहीं 'मिसेज देशपांडे' में माधुरी एक खतरनाक सीरियल किलर की भूमिका निभा रही हैं। इस सीरीज का निर्देशन नागेश कुकुनूर कर रहे हैं। माधुरी आखिरी बार 2022 में 'मजा मा' में नजर आई थीं, जो अमेज़न प्राइम वीडियो पर रिलीज़ हुई थी।

माधुरी अपनी दमदार अदाकारी और डांस से फैंस के दिलों पर राज करती हैं, लेकिन हाल ही में वे एक विवाद के कारण सुर्खियों में थीं। कनाडा के टोरंटो शो में देर से पहुंचने (करीब 3 घंटे) पर दर्शक भड़क गए और सोशल मीडिया पर नाराज़गी जताई। मामला बढ़ने पर आयोजकों ने सफाई पेश की।

--------------

हिन्दुस्थान समाचार / लोकेश चंद्र दुबे

Powered By Sangraha 9.0